संभल : जल्द पैसा कमाने को बनाती थीं अश्लील वीडियो

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

पुलिस की गिरफ्त में भी महक और परी ने दिखाए सेलिब्रिटी जैसे तेवर, एसपी ने दी चेतावनी

संभल/ बहजोई, अमृत विचार। पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद अच्छे-अच्छों के तेवर ढीले हो जाते हैं,लेकिन सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो बनाकर अपलोड करने के मामले में गिरफ्तार महक, परी पुलिस हिरासत में भी इस तरह नजर आ रही थीं जैसे यह सब भी उनके किसी वीडियो की शूटिंग का हिस्सा हो। दोनों ने बताया कि जल्द ज्यादा पैसा कमाने की चाहत और लोकप्रियता पाने के लिए वह इस तरह के वीडियो अपलोड करती थीं। पुलिस ने चेतावनी दी कि फिर से भद्दा वीडियो सोशल मीडिया पर डाला तो बेहद सख्त कार्रवाई होगी।

सोशल मीडिया पर खुद को महक और परी बताकर गाली गलौज और अश्लीलता वाले वीडियो अपलोड करने वाली दो युवतियों की चर्चा पिछले कई माह से थी। लोग कहते थे कि भला इन युवतियों को किसने इतनी छूट दे दी जो कि यह सारी हदें पार कर रही हैं। पुलिस तक शिकायतें पहुंचीं तो पता लगा कि महक, परी असमोली थाने के शहबाजपुर कला गांव की रहने वाली हैं। असमोली थाने के दरोगा मोहित चौधरी ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। सोमवार देर रात महक,परी के साथ ही उनके साथी हिना व जर्जार आलम को गिरफ्तार कर लिया गया।

मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने मीडिया के सामने पूरे प्रकरण का खुलासा किया। बताया कि सोशल मीडिया पर गाली गलौज व अश्लीलता वाले वीडियो अपलोड करने वाली कि मेहरुल निशा उर्फ परी व महक पुत्री सरफराज शहबाजपुर कला थाना असमोली की रहने वाली हैं जबकि हिना पुत्री कल्लू मोहम्मद इकबाल जोया व जर्रार आलम पुत्र हमीद भावलपुर माफी थाना डिडौली के रहने वाले हैं। महक और परी जल्द ज्यादा पैसा कमाने की चाहत में सोशल मीडिया पर गाली गलौज तथा अश्लील वीडियो अपलोड करती थीं।

महीने में 25 से 30 हजार की आमदनी
एसपी ने बताया कि महक,परी व इनके साथियों की हर माह 25 से 30 हजार रुपए कमाई होती थी। कमाई और बढ़ाने के लिए वे लगातार अश्लील कंटेंट वाले वीडियो को ज्यादा लोगों ने देखा तो इन दोनों को लगा कि इसी तरह ज्यादा पैसा भी कमाया जा सकता है और जल्द स्टार भी बना जा सकता है। फिर इन पर ऐसा भूत सवार हुआ कि लगातार अर्मयादित वीडियो अपलोड करती रहीं। एसपी ने बताया कि चारों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

नहीं बदले महक परी के तेवर
असमोली पुलिस महक, परी, हिना व उसके साथी जर्रार आलम को लेकर पुलिस अधीक्षक दफ्तर पर पहुंची तो मीडिया कर्मी उनके वीडियो व फोटो में जुट गए। आमतौर पर कैमरे देख इस तरह के आरोपी चेहरा छिपाते हैं लेकिन महक,परी इस तरह मीडिया का सामना कर रही थीं जैसे उनका वीडियो का शूट हो रहा हो। उनके चेहरे पर कोई अफसोस नहीं था। वे सेलिब्रिटी की तरह फोटो खिंचवाते नजर आईं।

एसपी ने कहा, अब न बनाएं ऐसे वीडियो
पुलिस अधीक्षक दफ्तर पर असमोली पुलिस महक व परी तथा उनके साथियों को लेकर पहुंची तो एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने उनके चेहरे पर कोई अफसोस नहीं देखा। उन्होंने महक,परी को चेतावनी दी कि अब अश्लील या गाली गलौज वाली वीडियो अपलोड की तो उनके खिलाफ इससे भी ज्यादा कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसलिए आगे से ऐसा न हो।

ये भी पढ़ें - संभल : डंपर की टक्कर से स्कूटी सवार छात्रा की मौत

संबंधित समाचार