मुरादाबाद : शादीशुदा से रेप और ब्लैकमेलिंग, आरोपी ने बनाया वीडियो
पीड़िता ने एसपी देहात से शिकायत कर लगाई न्याय की गुहार
मुरादाबाद, अमृत विचार। भोजपुर थाना क्षेत्र की एक महिला ने आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कार्यालय में शिकायत की है। पीड़िता का कहना है कि एक युवक ने पहले उसे ब्लैकमेल किया, फिर दिल्ली ले जाकर चाकू की नोंक पर दुष्कर्म किया और वीडियो बनाकर धमकाया। बाद में उसे बदायूं जिले के एक गांव में बंधक बनाकर रखा गया, जहां आरोपी के भाई ने भी बलात्कार किया।
एसपी देहात को मंगलवार को दिए गए शिकायत पत्र में पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी 2014 में भोजपुर थाना क्षेत्र के एक युवक से हुई थी। कुछ समय पूर्व उसके पति की नियुक्ति बदायूं के एक मदरसे में हुई हो गई, जहां वह पति के साथ रहने लगी। वहीं पड़ोस में रहने वाले एक युवक से पहचान हुई, जिसकी गलत नजर उस पर थी। महिला के मुताबिक युवक ने पहले नहाते समय उसका अश्लील वीडियो बनाया और फिर उसे ब्लैकमेल करते हुए दिल्ली बुलाया। वहां उसके साथ दुष्कर्म किया गया। आरोपी गांव ले गया, जहां उसके परिजनों ने बंधक बनाकर रखा और बलात्कार किया गया। आरोप है कि विरोध किया तो उसके बेटे को जान से मारने और वीडियो वायरल करने की धमकी दी गई। पीड़िता ने किसी तरह अपने पति को पूरी जानकारी दी, जिसके बाद परिजन उसे छुड़वाने आरोपी के गांव पहुंचे। वहां उनके साथ दुर्व्यवहार और मारपीट की गई और कानूनी कार्रवाई की धमकी देते हुए उन्हें भगा दिया गया। पीड़िता की शिकायत पर एसपी ग्रामीण कुंवर आकाश सिंह ने भोजपुर थाने को मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
ये भी पढ़ें - मुरादाबाद : सोशल मीडिया बना रिश्तों में दूरी की दीवार, एक साल में 20 विवाद
