नशे में धुत ड्रग इंस्पेक्टर की गुंडागर्दी : एसएचओ से धक्का-मुक्की, 2 किमी पीछा कर पुलिस ने दबोचा
अमेठी, अमृत विचार : अमेठी में एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां ड्रग इंस्पेक्टर कमलेश मिश्रा नशे की हालत में कानून की धज्जियां उड़ाते हुए पकड़े गए। वह हूटर बजाते हुए तेज रफ्तार कार चला रहे थे, जिससे कई राहगीरों की जान जोखिम में पड़ गई। जब पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो उन्होंने भागने की कोशिश की। पुलिस ने 2 किमी तक पीछा कर उनकी कार रोकी।
कार रुकते ही कमलेश मिश्रा ने थाना प्रभारी शिवाकांत त्रिपाठी से धक्का-मुक्की की और उनका कॉलर पकड़ लिया। इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है, हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि अमृत विचार नहीं करता है। जिसमें ड्रग इंस्पेक्टर की बदतमीजी साफ देखी जा सकती है। पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर थाने पहुंचाया, जहां उनसे पूछताछ जारी है।
सूत्रों की मानें तो कमलेश मिश्रा का विवादों से पुराना नाता है। लगभग एक साल पहले, मेडिकल व्यवसायियों ने उन पर अवैध वसूली का आरोप लगाया और उन्हें बंधक बना लिया था। उस समय दोनों पक्षों की तहरीर पर एफआईआर दर्ज की गई थी।पुलिस ने कमलेश मिश्रा को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है। आगे की कार्रवाई के लिए जांच जारी है।
यह भी पढ़ें:-बाराबंकी ओवरस्पीडिंग : तेज रफ्तार रोडवेज बस पलटी, तीन घायल
