दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी जायेगें CM योगी, काशी विश्वनाथ और काल भैरव के दर्शन कर सावन की व्यवस्थाओं का लेंगे जायजा 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को शुरु हुये दो दिवसीय वाराणसी दौरे की शुरुआत श्रीकाशी विश्वनाथ और काल भैरव मंदिर में दर्शन-पूजन के साथ करेंगे और बाद में निर्माणाधीन परियोजनाओं का निरीक्षण करेंगे। भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री सावन में कांवड़ियों और श्रद्धालुओं के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे। अधिकारियों के साथ काशी में चल रहे विकास कार्यों पर बैठक करेंगे। 

वह सारनाथ के केंद्रीय उच्च तिब्बती शिक्षा संस्थान भी जा सकते हैं। बुधवार को सचिव विवेक अग्रवाल, तिब्बती संस्थान के संयुक्त सचिव समर नंदा, भारतीय पुरातत्व विभाग के महानिदेशक यदुवीर सिंह रावत सहित अन्य अधिकारियों ने सारनाथ पुरातत्व संग्रहालय, मूलगंध कुटी विहार, बौद्ध मंदिर, धमेख स्तूप और सोवा रिग्पा अस्पताल का निरीक्षण किया। योगी जेल रोड पर बने संगीत पथ का भी निरीक्षण करेंगे। वह शुक्रवार को वसंता कॉलेज में बिरसा मुंडा और जनजातीय समुदाय से संबंधित कार्यक्रम में हिस्सा ले सकते हैं।

ये भी पढ़े : वाराणसी में गंगा उफान पर, नावों और मोटर बोट से गंगा आरती देखने पर प्रतिबंध, हरिश्चंद्र घाट जलमग्न, गलियों में हो रहा शवदाह

संबंधित समाचार