कुशीनगर: फंदे से लटकता मिला विवाहिता का शव, पति से था मनमुटाव
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश में कुशीनगर जिले के तमकुहीराज क्षेत्र में गुरुवार को एक विवाहिता का शव संदेहास्पद परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटका मिला। पुलिस के अनुसार गुमाधोपुर बुजुर्ग टोला मंझरिया निवासी सनोज चौहान की पत्नी मिन्दू देवी (24) का शव मिला है।
परिजनों के अनुसार पति पत्नी के बीच किसी बात को लेकर आपसी मनमुटाव था। इसी के चलते विवाहिता ने फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली है। घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे मृतका के मायके पक्ष के लोगों ने ससुरालियों पर हत्या का गंभीर आरोप लगाते हुए कारवाई की मांग की।
इस संबंध में थानाध्यक्ष तमकुही राज सुशील कुमार शुक्ल ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है। घटना स्थल पर फॉरेंसिक एवं डॉग स्क्वायड टीम पहुंच रही है। मामले की जांच पड़ताल कर आवश्यक कारवाई की जाएगी।
