संतकबीरनगर के खलीलाबाद से पांच बच्चे लापता, इलाके में दहशत

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

संतकबीरनगर। उत्तर प्रदेश में संतकबीरनगर जिले के खलीलाबाद कोतवाली थाना क्षेत्र से पांच बच्चों के लापता होने से दहशत फैल गई है। बुधवार को स्कूल से लौटने के बाद अपराह्न तीन बजे ये बच्चे अपने-अपने घरों से निकले थे जो देर शाम तक घर नहीं पहुंचे। इनमें से एक लड़का घर से गुल्लक तोड़कर पैसे ले गया है। परिजनों ने कोतवाली पुलिस को कल रात में तहरीर दी है।

तहरीर में परिजनों ने बताया है कि लापता बच्चों में अनुराग यादव (12) पुत्र जोगेंद्र यादव मोहल्ला खुर्द खलीलाबाद, आजाद (12) पुत्र स्व. जय हिंद मोहल्ला तितौवा खलीलाबाद, किशन शर्मा (13) वर्ष पुत्र ब्यास शर्मा मोहल्ला तितौवा खलीलाबाद, अनीश चौहान (12) वर्ष पुत्र मोहन चौहान मोहल्ला तितौवा और युसुफ (13) वर्ष पुत्र मो. हसन निवासी केरुमुआ माफी खलीलाबाद शामिल हैं।

परिजनों के अनुसार इनमें से चार बच्चे एक ही स्कूल में पढ़ते हैं, जबकि एक दूसरे स्कूल का छात्र है। लापता अनुराग यादव के पिता जोगिंदर यादव ने बताया कि काफी खोजबीन के बाद मोहल्ले के एक बच्चे बीर से पता चला कि ये सभी लखनऊ गए हैं। बीर को भी साथ चलने के लिए कहा गया था, लेकिन उसने मना कर दिया। परिजनों ने रिश्तेदारों और अन्य जगहों पर तलाश किया, लेकिन बच्चों का कोई पता नहीं चल पाया है।

अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह ने यहां बताया कि कोतवाली खलीलाबाद प्रभारी ने उन्हें अवगत कराया है कि बच्चों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। जगह-जगह लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। पुलिस टीम तेजी के साथ बच्चों की तलाश में जुटी है।

संबंधित समाचार