बाराबंकी में जमीन बिक्री में ठगी: एक ही जमीन कई बार बेचकर करोड़ों की ठगे, प्राथमिकी दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

बाराबंकी अमृत विचार : जिले के ओबरी इलाके में जमीन बिक्री के नाम पर बड़ी ठगी का मामला सामने आया है। फर्जी दस्तावेजों के सहारे एक ही जमीन को कई बार बेचकर करोड़ों रुपये की ठगी की गई है। पीड़ित ने पुलिस के पास जाने के बाद भी जब न्याय नहीं मिला तो कोर्ट का दरवाजा खटखटाया।

क्या है मामला : नौशाद आलम ने आरोप लगाया है कि मोहिउद्दीन हसन उर्फ सुहैल और अन्य लोगों ने वर्ष 2016 में ओबरी गांव की एक जमीन 58 लाख रुपये में बेचने का सौदा किया। इसके बदले में 45 लाख रुपये के चेक दिए गए, लेकिन बाद में पता चला कि यह जमीन पहले से ही अन्य लोगों को बेच दी गई थी और विक्रय पत्र कोर्ट द्वारा शून्य घोषित किए जा चुके थे।आरोप है कि मोहिउद्दीन हसन और अन्य लोगों ने फर्जी दस्तावेजों के सहारे एक ही जमीन को कई बार अलग-अलग लोगों को बेचा। इस मामले में जुनेद मसूद, मेराज आलम, रईस आलम, सैय्यद जावेद अहमद और रुही बानो समेत कई लोगों के नाम सामने आए हैं।

पीड़ित की शिकायत : पीड़ित नौशाद आलम ने आरोप लगाया है कि जब उसने ठगी का विरोध किया तो आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है और पीड़ित को न्याय दिलाने का प्रयास कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और पीड़ित को उसका हक दिलाया जाएगा।

यह भी पढ़ें:-बाराबंकी में पत्नी फरार, फतेहपुर में प्रेम विवाह के बाद युवती लापता : दो अलग-अलग मामलों में पुलिस जांच में जुटी

संबंधित समाचार