पीलीभीत: तीसरे दिन चार किमी दूर नदी से युवती का शव बरामद, एफआईआर की मांग पर हंगामा

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

पीलीभीत, अमृत विचार: अप्सरा नदी में डूबी युवती का शव तीसरे दिन घटनास्थल से करीब चार किमी की दूर बार नवादा गांव के पास से बरामद कर लिया गया। शव मिलने के बाद ग्रामीण जमा हुए और विरोध कर दिया। पहले एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग कर दी। शव को भी नहीं उठने दिया गया। पुलिस ने काफी देर तक समझाया और फिर एफआईआर दर्ज कर ली। इसके बाद परिजन शांत हुए और फिर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

घटना जहानाबाद क्षेत्र की एक है। तीन दिन पूर्व एक युवती के खमरिया पुल के पास अप्सरा नदी में छलांग लगाने की सूचना पुलिस को दी गई थी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और तलाश शुरू कर दी थी। मगर उसका कुछ पता नहीं चल सका था।  बुधवार को युवती के परिवार ने गांव के ही एक युवक के खिलाफ तहरीर दी। आरोप लगाया था कि गांव के ही युवक ने कॉल कर युवती को खमरिया पुल की तरफ बुलाया और फिर दुष्कर्म करके हत्या करने के इरादे से अप्सरा नदी में फेंक दिया। इस तहरीर के मिलने के बाद मामला तूल पकड़ गया था।  इसे लेकर छानबीन चलती रही और दूसरी तरफ मोटरबोट से तलाश की जाती रही। गुरुवार सुबह भी पुलिस की मौजूदगी में टीमें नदी में युवती को तलाशने के लिए उतारी गई। जिसके बाद करीब चार किमी दूर बार नवादा गांव के पास से युवती का शव बरामद हो गया। इसके बाद परिवार में चीख पुकार मच गई। कुछ ही देर में मौके पर भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी शुरू की तो भीड़ ने विरोध कर दिया। पहले एफआईआर दर्ज कराने की मांग की गई। इसके बाद कार्रवाई को लेकर काफी देर तक जद्दोजहद चली। फिर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई का भरोसा दिलाया। तब जाकर मामला जैसे-तैसे शांत हो सका। इस दौरान भारी पुलिस बल मौके पर मुस्तैद रहा।

68

गांव में भी तैनात दी गई पुलिस
युवती का शव मिलने के बाद जुटी भीड़ कार्रवाई की मांग पर अडिग थी। ऐसे में तनाव के हालात बनने लगे थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है। दोनों पक्ष एक ही गांव के रहने वाले हैं। ऐसे में एहतियान सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गांव में भी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।

युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच कराई जा रही है। निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी। शांति व्यवस्था बनाए रखने को गांव में पुलिस बल की तैनाती की गई है। - मनोज कुमार मिश्र, इंस्पेक्टर जहानाबाद।

ये भी पढ़ें - पीलीभीत: बर्थडे पार्टी में गुंडई..तीन को जेल भेज ठंडे बस्ते में कार्रवाई, असलहा को लेकर भी जांच अधूरी...उठ रहे सवाल!

संबंधित समाचार