बिजनौर में बड़ा हादसा: चीनी मिल में टैंक की सफाई करने उतरे तीन की श्रमिकों की मौत, परिजन ने किया हंगामा

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बिजनौर। उत्तर प्रदेश में बिजनौर जिले के नांगल सोती थाना क्षेत्र में स्थित चीनी मिल में शुक्रवार को टैंक की सफाई करने उतरे चार श्रमिकों में तीन की जहरीली गैस से दम घुटने से मृत्यु हो गयी जबकि एक अन्य की हालत गंभीर बनी हुयी है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि उत्तम शुगर मिल में इन दिनों सफाई एवं मरम्मत का कार्य चल है। आज सुबह लगभग साढ़े दस बजे चार मजदूर मिल में एटीपी प्लांट टैंक की सफाई करने पहुंचे थे। सफाई के दौरान वाटर ट्रीटमेंट टैंक में मजदूर जैसे ही उतरे, अचानक अचेत होकर गिर पड़े। टैंक में ज्यादा पानी नहीं था। माना जा रहा है कि टैंक में जहरीली गैस थी जिसकी वजह से मजदूर बेहोश होकर गिरे।

उन्होंने बताया कि मजदूरों को अचेत अवस्था में टैंक से बाहर निकाला गया और अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने कपिल देव (40), मुनेश्वर (45) और सोपाल (49) को मृत घोषित कर दिया। अचेतावस्था में प्रभात नामक मजदूर अस्पताल में भर्ती है।

घटना की सूचना मिलने पर मृतकों के परिजन मौके पर पहुंच गये और मिल गेट पर हंगामा किया। साथ ही मृतक आश्रितो को उचित मुआवजे की मांग की।

संबंधित समाचार