शाहजहांपुर : फर्राटा पंखा छूने से करंट लगने से महिला की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

कमरे में पोछा लगा रही थी, पंखा में आ रहा था करंट

शाहजहांपुर, अमृत विचार: हार गुरैया गांव में घर में फर्श में पोछा लगाने के दौरान फर्राटा पंखा एक तरफ से दूसरी तरफ रखने का प्रयास किया तो महिला के करंट लग गया। महिला ने शोर मचाया तो परिवार वालों ने आकर स्विच निकाला। महिला को मेडिकल कॉलेज लेकर आए जहां डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया।

जलालाबाद थाना क्षेत्र के गांव हार गुरैया निवासी संजीव कुमार की पत्नी रजनी (32 ) गुरुवार की सुबह फर्श पर पोछा लगा रही थी। कमरे में फर्राटा पंखा लगा था। महिला ने पंखा हटाने का प्रयास किया तो करंट लग गया। इस दौरान महिला ने शोर मचाया तो परिवार वाले आ गए। परिवार वालों पंखे का स्वीच आफ कर दिया। परिवार वाले महिला को लेकर सीएचसी पर गए। जहां डाक्टर ने मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया। डाक्टर करंट से झुलसी रजनी को मृत घोषित कर दिया। मृतका का पति संजीव कुमार एक ईट भट्टे पर मुनीम का काम करते है। मृतका के तीन बच्चे दिव्यांशु, अंशु और एक छह माह की बेटी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर : यूरिया लेने के लिए दर-दर भटक रहे किसान

संबंधित समाचार