शाहजहांपुर : यूरिया लेने के लिए दर-दर भटक रहे किसान

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

इफको किसान सेवा केंद्र पर किसानों ने काटा हंगामा, तो थाने में बांटे टोकन

खुटार, अमृत विचार। क्षेत्र के किसान धान की फसल में यूरिया खाद डालने को लेकर दर-दर भटकने को मजबूर हैं। एक मात्र इफको किसान सेवा केंद्र होने के कारण पूरे ब्लॉक क्षेत्र के किसान इफको केंद्र पर पहुंचते हैं। जहां पर खाद लेने के लिए मारामारी मच जाती है। यूरिया खाद की किल्लत लगातार बढ़ती जा रही है। जिसको लेकर किसान फसल खराब होने को लेकर चिंतित हो रहे हैं।

बुधवार को इफको ग्राहक सेवा केंद्र पर सुबह 6:00 बजे से ही किसानों की लंबी-लंबी कतारे लग गई। केंद्र का जैसे ही ताला खुला कि किसान खाद लेने के लिए एक दूसरे के ऊपर चढ़ने लगे। भारी भीड़ के चलते किसान केंद्र प्रभारी के साथ भी अभद्रता करने पर उतारू हो गए। जिस पर केंद्र प्रभारी द्वारा थाने पर सूचना दी गई। जिस पर थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार रावत ने थाने में बैठकर टोकन बांटने के लिए कहा जिस पर सैकड़ो की संख्या में किसान थाने के अंदर पहुंच गए। जहां पर पुलिस कर्मियों ने लाइन लगवा कर टोकन बांटने का कार्य शुरू कराया। गहमा गहमी के बीच इफको ग्राहक सेवा केंद्र के प्रभारी राजीव चौधरी थाने में ही 100 किसानों को यूरिया खाद के लिए 100 टोकन बांटे और किसानों से अपील करते हुए कहा कि सभी किसान इफको किसान सेवा केंद्र पर पहुंचे और अपना-अपना फिंगर लगाकर का खाद प्राप्त करें तब जाकर किसानों ने राहत की सांस ली। उधर 100 टोकन मिलने वाले किसानों के अलावा अन्य सैकड़ों किसान छूट गए जिन्हें गुरुवार को खाद लेने के लिए कहा गया तब जाकर सभी किसान मायूस होकर वापस लौट गए।

ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर : आधी रात को पीएनबी में घुसे लुटेरे, सीसीटीवी तोड़ा, ताले उखाड़े

संबंधित समाचार