बलरामपुर: लड़कियों को गिफ्ट का लालच देकर दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बलरामपुर। बलरामपुर जिले के गौरा चौराहा थाना क्षेत्र में कथित तौर पर एक वर्ग विशेष की लड़कियों को धन और उपहार का लालच देकर उनके साथ दुष्कर्म करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (एसपी) विकास कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान गौरा चौराहा थाना क्षेत्र के महुआ गांव निवासी आसिफ (25) के रूप में हुई है। 

कुमार ने कहा, ‘‘आसिफ़ ट्रैक्टर ट्राली एवं अन्य कृषि उपकरण रखकर आस-पास गांवों में कृषि कार्य में सहयोग करता है। लोग उसे मोबाइल पर फोन कर बुलाते हैं और वह अक्सर उसी नंबर पर काल करता है। यदि मोबाइल कोई लड़की उठाती थी तो उससे अच्छी-अच्छी बातें एवं उपहार देने की बात कर अपने प्रेम जाल में उसे फंसाता था और फिर उनसे मिल कर दुष्कर्म करता था।’’

उन्होंने बताया कि इसी तरह आसिफ ने गौरा चौराहा थाना क्षेत्र की 20 वर्षीय एक युवती एवं उसकी रिश्तेदार 23 वर्षीय युवती को धन की लालच देकर उनके साथ दुष्कर्म किया जिसके बाद उनके (युवतियों के) परिजनों ने पुलिस में शिकायत की। एसपी ने बताया कि तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। एसपी ने कहा कि मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।  

संबंधित समाचार