कैबिनेट मंत्री के बेटे पर FIR : मऊ रेलवे स्टेशन पर अनाधिकृत निरीक्षण करने का आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

मऊ, अमृत विचार : उत्तर प्रदेश के मंत्री ओम प्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर के खिलाफ मऊ रेलवे स्टेशन पर अनधिकृत निरीक्षण करने का मामला दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई घोसी से सांसद राजीव राय की शिकायत के बाद की गई है।

क्या है मामला : गौरतलब है कि 19 मार्च को अरविंद राजभर ने मऊ रेलवे स्टेशन पर अनधिकृत तरीके से संवाददाता सम्मेलन किया, जिससे रेलवे संचालन और रेल कर्मियों का कामकाज बाधित हुआ और यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा। उन्होंने स्टेशन अधीक्षक या किसी रेलवे अधिकारी से अनुमति नहीं ली थी और ना ही रेलवे के किसी विभाग को सूचना दी गई थी। राजीव राय ने इस मामले को उठाया था और रेलवे ने जांच के बाद अरविंद राजभर और 20-25 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

सांसद राजीव राय का बयान :  राजीव राय ने कहा कि अरविंद राजभर ने अपने साथियों के साथ स्टेशन पहुंचकर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया और कहा कि स्थानीय सांसद झूठ बोल रहे हैं। उन्होंने प्लेटफॉर्म पर एक संवाददाता सम्मेलन भी किया, जिससे मुझे क्रोध आया क्योंकि मैं यहां से निर्वाचित सांसद हूं। राय ने कहा कि रेल मंत्री ने डीआरएम को इस मामले की जांच करने का निर्देश दिया था और जांच में उनके लगाए आरोप सही पाए गए।

अरविंद राजभर का बयान : अरविंद राजभर ने कहा कि वह किसी को लेने के लिए रेलवे स्टेशन गए थे और पत्रकारों ने रेलवे स्टेशन की खराब हालत को लेकर स्थानीय सांसद के बयान के बारे में उनसे प्रश्न किया। उन्होंने कहा कि सांसद को यह पता होगा कि 2003 से यह स्टेशन बदलाव के दौर से गुजर रहा है। राजभर ने दावा किया कि स्थानीय सांसद ने पुराने मुद्दे अनावश्यक रूप से फिर से उठाए।

आगे की कार्रवाई : रेलवे ने अरविंद राजभर और 20-25 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। डीआरएम ने कहा है कि यह सुनिश्चित किया जाएगा कि भविष्य में कोई ऐसा घटना न हो जिससे रेल यात्रियों को असुविधा हो।

यह भी पढ़ें:- बहराइच में दर्दनाक हादसा: हाइड्रा वाहन ने 5 साल के मासूम को कुचला, मौत

संबंधित समाचार