रामपुर: चहुंओर जय जयकार...शिवालयों में आस्था का ज्वार
रामपुर, अमृत विचार। सावन के दूसरे सोमवार पर भगवान शिव की पूजा-अर्चना को लेकर लोगों में उत्साह और उमंग देखने को मिल रही हैं। कांवड़िये बाबा की भक्ति में लीन हैं और हर-हर महादेव के जयकारों के साथ तेजी से कदम शिवालयों की ओर बढ़ा रहे हैं। भोर में शिवालयों के कपाट खुलते ही कांवड़िये शिवलिंग पर जलाभिषेक कर मन वांछित फल की कामना करेंगे। शिव मंदिरों में बड़ी संख्या में शिव भक्तों के पहुंचने की संभावना है। इसको लेकर सुरक्षा-व्यवस्था भी काफी सख्त हो गई है।
दूसरे सोमवार पर शिवलिंग पर जलाभिषेक के लिए कांवड़िये भक्त ब्रजघाट और हरिद्वार से जल लाने के लिए दो दिन पूर्व रवाना हो गए थे। जल लेकर बड़ी संख्या में कांवड़िये लौट रहे हैं। देर रात तक उनके आने का सिलसिला जारी रहा, जबकि बड़ी संख्या में कांवड़िये रोडवेज परिसर में भी रुके। रविवार को हाईवे से लेकर जगह-जगह पर कांवड़िये के भारी जत्थे नजर आए। सभी की जुबां पर हर-हर महादेव, बम-बम भोले के उद्घोष और दिल में बाबा की आस्था थी।
कांवड़िये भमरौआ, पंजाब नगर, रठौंडा आदि मंदिरों में सोमवार को जलाभिषेक करेंगे। इसके अलावा पुराना गंज स्थित मंदिर, आवास विकास में स्थित शिव मंदिर, कोसी मंदिर, कृष्णा मंदिर में भी जल चढ़ाएंगे। शिव मंदिरों में भक्तों की उमड़ने वाली भारी भीड़ को देखते हुए मंदिरों में बैरिकेडिंग कर दी गई है। मंदिरों में कांवड़ियों के ठहरने के लिए तैयारी भी हो गई। भमरौआ मंदिर में बनी धर्मशाला में साफ-सफाई का काम पूरे दिन चलता रहा। पूरे दिन हाईवे पर कांवड़ियों के जत्थों के उद्षोष सुनाई देते रहे। सुरक्षा को लेकर जगह-जगह पर पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। खासकर उन स्थानों पर जहां से कांवड़ियों के जत्थों को गुजरना है और दूसरा शिव मंदिरों में भी कड़े इंतजाम किए गए हैं। भारी वाहनों को पुलिस बदले रूट से निकालने में लगी रही।
मंदिरों के बाहर सज गईं दुकानें
दूसरे सोमवार को लेकर मंदिरों के बाहर पूजन सामन सामग्री की दुकानें सज गईं हैं। बड़ी संख्या में बिक्री की उम्मीद को लेकर लोगों ने तैयारी पूरी कर ली है। भमरौआ, पंजाब नगर, रठौंड़ा मंदिर के बाहर दुकानें सज गईं हैं। पूजा की सामग्री में वेल्बपत्र, धतूरा, पुष्प के अलावा अन्य सामान की दुकानें भी लग रही हैं।
सावन का दूसरे सोमवार को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है। शिव मंदिरों पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर लिया गया है। कांवड़ जत्थों से पुलिस संवाद कर रही है। किसी को कोई असुविधा नहीं होने दी जाएगी। सभी से सुरक्षा में सहयोग की अपील है।
विद्या सागर मिश्र, एसपी
