लखीमपुर खीरी: सड़क हादसे में वनकर्मी व संविदा कर्मचारी की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

पलिया कलां, अमृत विचार। नगर के दुधवा रोड पर सोमवार को दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में बिजली संविदा कर्मचारी दूसरी बाइक पर सवार वन कर्मी की मौत हो गई। जबकि एक युवक घायल हो गया। घायल को सीएचसी लाया गया, जहां से डॉक्टर ने हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। दुर्घटना में मौत की खबर मिलते ही दोनों मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया।

नगर के मोहल्ला रंगरेजान द्वितीय निवासी सिकंदर अली (35) बिजली विभाग में संविदा कर्मी के पद पर तैनात था। सुबह 10 बजे वह बाइक से अपने साथी रिंकू के साथ चंदन चौकी जा रहा था। वहीं दुधवा में तैनात पलिया के मोहल्ला सुभाषनगर निवासी वन कर्मी भरत सिंह (34) पुत्र नंदा सिंह बाइक से दुधवा से वापस पलिया आ रहे थे। दुधवा रोड पर पाॅम रिसोर्ट के पास दोनों बाइकों की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। 

हादसे में भरत सिंह और सिकंदर की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि सिकंदर की बाइक पर सवार रिंकू पुत्र वीरेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने हादसे की सूचना मृतकों के परिवार वालों को दी और घायल रिंकू को सीएचसी भेजा, जहां से हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने रिंकू को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। हादसे में मौत होने की खबर मिलते ही मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिवार वालों के साथ तमाम लोगों की भीड़ सीएचसी में पहुंच गई। भीड़ को देखकर पुलिस के भी हाथ पैर फूल गए।

संबंधित समाचार