LDA : 24 से बसंतकुंज योजना के फ्लैटों की लॉटरी से होगा आवंटन
लखनऊ, अमृत विचार। लखनऊ विकास प्राधिकरण बसंतकुंज योजना में बुक कराए फ्लैट लॉटरी के माध्यम से आवंटन करेगा। लॉटरी 24 से 26 जुलाई तक कराई जाएगी। पंजीयन कराये लोगों को मोबाइल पर मैसेज भेजकर बुलाया गया है।
वर्ष 2023 में बसंतकुंज सेक्टर-आई में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत ऑनलाइन फ्लैटों की बुकिंग कराई गई थी। इन फ्लैटों की लॉटरी 24, 25 व 26 जुलाई को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के मर्करी हॉल में की जाएगी। 24 जुलाई को समस्त वर्ग के दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिक, अनुसूचित जाति व जनजाति की लॉटरी कराई जाएगी। इसी तरह 25 जुलाई को अन्य पिछड़ा वर्ग व 26 जुलाई को सामान्य वर्ग के बीच लॉटरी से फ्लैटों का आवंटन किया जाएगा। इसका सीधा प्रसारण यूट्यूब पर किया जाएगा। आवेदक को रसीद लानी होगी। जानकारी के लिए टोलफ्री नंबर: 1800-1800-5000 जारी किया है।
