प्रयागराज में नर्सिंग छात्रा का मिला शव, आ रही थी दुर्गंध
परिजनों से दो- तीन दिन से नहीं हो पा रही थी बात, पुलिस दो से तीन दिन पुराना मान रही है शव
प्रयागराज, अमृत विचार। नैनी कोतवाली क्षेत्र की कांशीराम कॉलोनी के पास एक अपार्टमेंट में किराए पर रहकर नर्सिंग की पढ़ाई करने वाली छात्रा ने संदिग्ध परिस्थितियों में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पिता जब उसके कमरे पर आए तो दरवाजा अंदर से बंद था और कमरे से दुर्गंध आ रही थी। मामले की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव बाहर निकाला। घटना से परिजन सन्न हो गये और दहाड़ मारकर रोने लगे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मेजा थाना क्षेत्र के ऊंचडीह निवासी नूपुर विश्वास (26) नैनी कोतवाली के मवैया स्थित एक नर्सिंग कॉलेज की छात्रा थी। वह जाह्नवी अपार्टमेंट नैनी में किराए पर रहती थी। पिछले दो - तीन दिन से उससे परिवारवालों का संपर्क नहीं हो पाया था। सोमवार को पिता दीपक नूपुर से मिलने आए। कमरा अंदर से बंद था जिससे दुर्गंध आ रही थी। पड़ोसी भी मौके पर पहुंच गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो नूपुर का शव फर्श पर पड़ा था, जबकि पंखे के सहारे रस्सी का फंदा बना हुआ था। आधी रस्सी नूपुर के गले व आधी रस्सी चुल्ले में फंसी थी। चौकी प्रभारी कांशी राम ने बताया कि शव दो से तीन दिन पुराना है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कमरे से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। मौत के कारण का पता लगाया जा रहा है। इस मामले में परिजनों से भी पूछताछ हुई कि किसी पर कोई शक तो नहीं है।
यह भी पढ़ें:- हत्या की कोशिश करने के मामले में दोषी को दस वर्ष का कठोर कारावास
