लखीमपुर खीरी : सड़क किनारे तड़प रहे घायल को देख एसपी ने रुकवाई कार, पुलिस वाहन से भेजा अस्पताल

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

धौरहरा, अमृत विचार। धौरहरा कोतवाली से वापस जाते समय एसपी की नजर रेहुआ चौराहा के पास घायल अवस्था में सड़क किनारे पड़े एक युवक पर पड़ी। उन्होंने अपनी कार रुकवाई और उतरकर घायल के पास पहुंचे। उसे पुलिस जीप से अस्पताल भिजवाया।

धौरहरा क्षेत्र में बीसी संचालक से लूट की वारदात होने पर एसपी संकल्प शर्मा धौरहरा आए थे। जिला मुख्यालय वापस लौटते समय उनकी नजर रेहुआ चौराहे के पास सड़क पर घायल अवस्था में पड़े बाबलू (20) पुत्र बाबूराम निवासी चंदी भानपूर कोतवाली तंबौर जिला सीतापुर पर पड़ी। उन्होंने तत्काल अपनी कार रुकवाई और घायल के पास पहुंचे और उसे तत्काल अस्पताल भिजवाने और बेहतर इलाज कराने का आश्वासन देते हुए ढांढस बंधाया और पुलिस वाहन से उसे सीएचसी खमरिया भेजा। एसपी ने बताया कि किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से वह घायल हुआ था। उसे तड़पता मौके पर छोड़कर चालक वाहन समेत भाग गया। यह देख लोग एसपी संकल्प शर्मा की सराहना कर रहे है।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी : खेत में काम कर रहे किसान को तेंदुए ने मार डाला

संबंधित समाचार