बाराबंकी में सड़क हादसों में तीन की मौत, 6 घायल
बाराबंकी, अमृत विचार : जिले में अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि छह घायलों में एक को ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। मृतकों में एक की मौत इलाज के दौरान हुई है।
पहला हादसा : जैदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम अजपुरा निवासी तुलसी राम रावत (55) मंगलवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे उधौली मार्ग से बाइक से घर लौट रहे थे। रास्ते में सामने से आई बाइक की जोरदार टक्कर में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। पहले सीएचसी जैदपुर और फिर जिला अस्पताल लाया गया, जहां उपचार के दौरान रात करीब दो बजे उन्होंने दम तोड़ दिया। मृतक किसान था।
दूसरा हादसा : लखीमपुर खीरी थाना शारदानगर निवासी रंजीत रावत (31) पुत्र सतराम बाराबंकी के देवा थाना क्षेत्र स्थित टिकरिया गांव में अपनी ससुराल में पिछले दो महीने से रह रहे थे। ढलाई मशीन ऑपरेटर के रूप में काम कर रहे रंजीत की बीती रात करीब 10 बजे लोहिया ब्रिज के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से मौके पर ही मौत हो गई। उनका विवाह तीन वर्ष पूर्व हुआ था।
तीसरा हादसा : रामनगर प्रतिनिधि के अनुसार 14 जुलाई को थाना रामनगर अंतर्गत ग्राम कटियारा के पास तेज रफ्तार रोडवेज बस और ऑटो की टक्कर में ऑटो चालक गुड्डू निवासी नहामऊ, मसौली और यात्री विजय निवासी आजमगढ़ की मौके पर ही मौत हो गई थी। हादसे में गंभीर रूप से घायल कटियारा निवासी प्रदुम्न का इलाज बाराबंकी के हिंद अस्पताल में चल रहा था, जहां मंगलवार को उसने भी दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
अन्य हादसे : मंगलवार सुबह पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर कोतवाली क्षेत्र के सराय चौबे गांव के पास बिहार से कानपुर जा रही पिकअप वाहन डंपर से टकरा गई। हादसे में पिकअप में सवार 6 लोग घायल हो गए। पिकअप में फंसे व्यापारी को एंबुलेंस कर्मियों ने मशक्कत से बाहर निकाला। सभी घायलों को सीएचसी हैदरगढ़ पहुंचाया गया, जहां गंभीर घायल सत्यम (40) को ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है। अन्य घायलों कल्लू (30), श्याम (28), अनूप (34), संतराम (40), संदीप (27) को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
यह भी पढ़ें:- बलरामपुर : 18 घंटे तक अस्पताल में पड़ा तड़पता रहा जहरखुरानी पीड़ित
