लौलाई झील के किनारे लगाए गए 500 से अधिक पौधे, महापौर ने रुद्राक्ष का पौधा लगाकर की कार्यक्रम की शुरुआत
लखनऊ, अमृत विचार : लखनऊ नगर निगम की ओर से मंगलवार को “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के अंतर्गत भरवारा मल्हौर वार्ड में स्थित लौलाई झील के किनारे वृहद पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत महापौर सुषमा खर्कवाल ने रुद्राक्ष का पौधा लगाकर की। उन्होंने सभी नागरिकों से इस प्रयास से जुड़ने की अपील की।
क्षेत्रीय पार्षद ममता रावत, सपा पार्षद दल के नेता कामरान बेग, पार्षद संजय सिंह राठौर, पार्षद अरुण राय, पार्षद राम कुमार वर्मा, पार्षद प्रतिनिधि सुनील शंखधर व गौतम रावत, अपर नगर आयुक्त डॉ. अरविंद राव उपस्थित रहे।
नगर निगम के उद्यान अधीक्षक शशिकांत शशि एवं गंगाराम गौतम ने बताया कि झील के चारों ओर 500 से अधिक पौधे रोपित किए गए हैं। इनमें आम, अमरूद, सिंदूर, बेल, आंवला, पीपल, नीम, बॉटल ब्रश, जामुन, कचनार, इमली, पाकड़, बरगद, रुद्राक्ष, पारिजात और अर्जुन जैसी औषधीय, छायादार एवं फलदार प्रजातियां शामिल हैं।
ये भी पढ़े : लखनऊ जंक्शन पर MRP रेट से ज्यादा कीमत पर बिक रहा है खाने-पीने का सामान, यात्री ने की शिकायत
