बदायूं: कांवड़ियों पर पथराव करने के मामले में पांच पर FIR
विजय नगला, अमृत विचार। चार दिन पहले गांव औरंगाबाद से ब्यौर जा रहे कांवड़ियों के जत्थे पर कुछ ग्रामीणों ने पथराव किया था, जिससे तीन कांवड़िया गंभीर रूप से घायल हो गए थे। कांवड़ियों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाना बिनावर क्षेत्र के गांव ब्यौर निवासी कांवड़ियों का जत्था ट्रैक्टर-ट्राॅली और डीजे के साथ कछला से गंगाजल भरकर रविवार शाम गांव लौट रहे थे। आरोप है कि कांवड़ियों का जत्था डीजे के साथ जैसे ही गांव औरंगाबाद माफी से गुजर रहा था तभी गांव के दूसरे समुदाय के खुराफाती लोगों ने कांवड़ियों पर पथराव कर दिया। जिससे राधेश्याम , सर्वेश , मानसिंह चोटिल हो गए। सूचना मिलने पर बिनावर पुलिस मौके पर पहुंची।
प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार कंबोज ने कांवड़ियों को समझाकर कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया। कांवड़िया मौके से चले गए। घटना के तीन दिन बाद मंगलवार देर शाम घायल कांवड़ियों की तहरीर पर पुलिस ने अब्दुल, तस्लीम, कल्लू, आरिफ, बाबू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कांवड़ियों के जत्था पर औरंगाबाद माफी में कुछ लोगों ने पथराव किया था, जिसकी रिपोर्ट दर्ज की गई है।
