RO-ARO Pre Exam 2025 : 27 जुलाई को यूपी के 98 केंद्रों पर होगी परीक्षा, 10.76 लाख अभ्यर्थी होंगे शामिल

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

प्रयागराज, अमृत विचार : प्रयागराज में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की समीक्षा अधिकारी (आरओ) / सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) प्रारंभिक परीक्षा-2023-2023 के लिए 98 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा के लिए उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय फाफामऊ, प्रो. राजेन्द्र सिंह रज्जू भैय्या विश्वविद्यालय नैनी सहित सीबीएसई के विद्यालयों को भी केंद्र बनाया गया है।

परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा : परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने के निर्धारित समय से एक घंटा 30 मिनट पहले यानी 8 बजे से प्रवेश दिया जाएगा और परीक्षा शुरू होने के 45 मिनट पहले 8:45 बजे प्रवेश बंद कर दिया जाएगा।

अनुचित साधनों का प्रयोग दंडनीय : लोक सेवा आयोग ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा में अनुचित साधनों का प्रयोग करना, नकल करना या नकल कराना, प्रश्नपत्र का प्रतिरूपण करना या प्रकट करने या प्रकट करने का षड्यंत्र करना आदि अपराध की श्रेणी में आते हैं और दंडनीय हैं। ऐसे प्रकरणों में एक करोड़ तक का जुर्माना और आजीवन कारावास तक की सजा, दोनों ही हो सकती है।

10.76 लाख अभ्यर्थी होंगे शामिल : आरओ-एआरओ प्रारंभिक परीक्षा में 10,76,004 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। यह आयोग की अब तक की सबसे बड़ी परीक्षा है। परीक्षा के लिए सभी केंद्रों पर आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही हैं। डीआईओएस पीएन सिंह ने परीक्षा की तैयारियों को लेकर जीआईसी में बैठक की और सभी को जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि परीक्षा को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से आयोजित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें:- लखनऊ : RO-ARO Exam की निगरानी में एसटीएफ, 27 जुलाई को होगी परीक्षा

संबंधित समाचार