रामपुर : मदद के नाम पर बुलाया, फिर दुष्कर्म में फंसाने की धमकी देकर मांगे सात लाख रुपये

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

गंभीर आरोपों से बचने के लिए युवक ने चेन, कार की चाबी, डेढ़ लाख रुपये भी दिए

रामपुर, अमृत विचार। कार सवार महिला ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक युवक को दुष्कर्म के झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर सात लाख रुपये मांगे। पैसे नहीं मिलने पर आरोपियों ने युवक को परेशान किया। पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने महिला समेत 5 लोगों पर केस दर्ज कर लिया है।

उत्तराखंड के बाजपुर निवासी शाहरुख का कहना है कि उसके पास 14 जुलाई को नए नंबर से महिला की कॉल आई। महिला उसे अपनी परेशानी बताने लगी। 16 जुलाई को फिर से महिला ने फोन कर परेशानी बताकर भोट थाना क्षेत्र के गांव थूनापुर के रास्ते पर बुलाया। परेशानी की बात सुनकर युवक कार से मौके पर पहुंचा, जहां महिला उसको अपनी बातों में फंसाकर कार में बैठ गई बातें करने लगी। इसके बाद काशीपुर तक छोड़ने की बात कही। बताया जाता है कि कार के अंदर ही महिला ने कार सवार युवक से छेड़खानी कर दी।

शाहरुख के अनुसार वह कुकड़ी खेड़ा पहुंचा जहां पर वाहिद, साजिद, इरशाद और अली वहां पर पहले से खड़े थे। उन्होंने कार को रोक लिया। आरोप है कि इसके बाद शाहरुख को लाठी-डंडों से पीटकर घायल कर दिया और जबरन बाग में ले जाने लगे। इसके बाद आरोपियों ने शाहरुख को महिला से दुष्कर्म करने के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी, इससे बचने के लिए उन्होंने सात लाख रुपये मांगे। युवक ने गंभीर आरोप से बचने के लिए सोने की चेन समेत करीब डेढ़ लाख रुपये दिए। कार की चाबी भी दी। पैसे पूरे नहीं होने आरोपी लगातार उसे परेशान कर रहे थे। इसके बाद उसने पुलिस की मदद ली। भोट पुलिस को तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने वाहिद, साजिद, इरशाद, अली और नरगिस के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें - रामपुर: तार चोर गिरोह गैंग पर मिलक पुलिस की कार्रवाई...6 सदस्य किए गए गिरफ्तार

संबंधित समाचार