UP : सेवापुस्तिका उपलब्ध नहीं, कैसे मिले नर्सों को एसीपी का लाभ
लखनऊ, अमृत विचार। स्वास्थ्य विभाग ने नर्सिंग संवर्ग एसीपी का लाभ दिए जाने के लिए अस्पताल प्रशासन और मुख्य चिकित्सा अधिकारियों से सेवारत नर्सिंग कर्मियों की प्रमाणित सेवा पुस्तिका और गोपनीय प्रविष्टियां उपलब्ध कराने के दोबारा निर्देश जारी किए हैं। साथ ही खेद भी व्यक्त किया है कि पूर्व में भी मांगे जाने के बावजूद कार्रवाई अग्रसारित नहीं की गयी है। दूसरी तरफ नर्सिंग कर्मियों का कहना है कि हम लोगों द्वारा 10-10 साल की सेवापुस्तिकाओं की प्रतियां उपलब्ध करायी जा चुकी हैं, बावजूद विभागीय खामियों दिखाकर, साल 2023 के बाद से लाभ नहीं दिया जा रहा है।
स्वास्थ्य विभाग में सेवारत नर्सिंग कर्मियों को नौकरी शुरू करने बाद 10 साल, 16 साल और फिर 26 साल पूरे करने पर एसीपी प्रदान कर वित्तीय लाभ दिया जाता है। इसके लिए विभाग में हर साल 30 जून तक, पात्र कर्मियों को लाभ प्रदान किया जाता है। स्वास्थ्य विभाग में बीते दो साल से एसीपी कमेटी गठित होने के बावजूद नर्सिंग संवर्ग को लाभ नहीं दिया है।

इस बाबत राजकीय नर्सेस संघ,उप्र. के महामंत्री अशोक कुमार का कहना है कि निदेशालय द्वारा 1115 नर्सेस की सूची जारी कर, सेवापुस्तिका एवं किसी प्रकार की विभागीय कार्रवाई न चलने का प्रमाणपत्र दोबारा मांगा गया है। वास्तव में 10,16 और 26 साल का लाभ प्राप्त करने के लिए अर्ह नर्सेस द्वारा प्रपत्र उपलब्ध कराए जा चुके हैं, मगर 16 व 26 साल की नौकरी के दौरान शुरूआती सालों की सेवापुस्तिका न मिलने पर लाभ रोका गया है, जिससे 20-20 साल की नौकरी करने वाली नर्सेस को भी 10 और 16 साल का एसीपी नहीं मिला है। जिसकी वजह से नर्सेस का आर्थिक नुकसान हो रहा है।
स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ.रतन पाल सिंह सुमन ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग में 10,16 और 26 साल की नौकरी पूरी करने वाली प्रत्येक नर्स को एसीपी का लाभ मिलना चाहिए, इसके लिए हमलोग निरंतर प्रयासरत हैं, प्रपत्र पूरे न होने पर पुन: मांग की जाती है। इसमें नर्सेस को हताश नहीं होना चाहिए, महानिदेशालय ने अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षकों, मंडल स्तर पर अपर निदेशक, सीएमओ, चिकित्सा अधीक्षक व केजीएमयू प्रशासन से नर्सेस की सेवा पुस्तिकाएं एवं प्रमाण पत्र मांग गए हैं, प्राप्त होते ही गठित कमेटी द्वारा नर्सेस को एसीपी का लाभ मिल जाएगा।
