1.40 करोड़ की रंगदारी मांगने वाला आरोपी निकला HC ट्रेनिंग का साथी, रिटायर्ड कर्नल की बेटी से वाट्सएप पर ब्लैकमेल
लखनऊ, अमृत विचार : रिटायर्ड कर्नल की बेटी, जो फिलहाल बेंगलुरु में न्याय विभाग में कार्यरत हैं, उसको एक युवक ने वाट्सएप पर 1.40 करोड़ की रंगदारी मांगकर सनसनी फैला दी है। आरोपी पीड़िता के साथ उत्तराखंड हाईकोर्ट में ट्रेनिंग कर चुका था। अब पीड़िता के पिता की शिकायत पर लखनऊ के हुसैनगंज कोतवाली में मामला दर्ज कर लिया गया है।
एसओ हुसैनगंज शिवमंगल सिंह के मुताबिक सरोजनी नायडू मार्ग निवासी रिटायर्ड कर्नल माल फिरोज हमीद उस्मानी ने बताया कि बेटी अनम उत्तराखंड हाईकोर्ट में क्लर्क की ट्रेनिंग कर रही थी। उसी दौरान वहीं पर नई दिल्ली द्वारिका अक्षरधाम अपार्टमेंट निवासी आशू पाठक भी ट्रेनिंग करता था। वह बेटी को डरा धमका कर पांच सौ-हजार रुपये उधार लेता था, लेकिन फिर वापस नहीं करता था।
ट्रेनिंग के बाद बेटी की नौकरी बंगलुरु में लग गई। वह वहां चली गई। हमीद उसमानी ने बताया कि बेटी के बंगलुरु जाने के बाद भी आशू उसे परेशान करता रहा। 24 अगस्त 2024 को आशू पाठक ने बेटी को व्हाट्सएप पर मैसेज कर एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी। बेटी के विरोध पर उसे धमकी दी। इसके बाद 25 सितंबर को 40 लाख रुपये फिर मांगे। जून 2025 में भी बेटी को मैसेज कर रंगदारी मांगी। बेटी के मना करने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी।
आरोप है कि आशू की साजिश में उसके पिता आरबी पाठक और मां मंजू भी शामिल है। बेटी समेत पूरे परिवार को आशू पाठक ब्लैकमेल कर रहा है। पीड़ित फिरोज हमीद ने सीएम पोर्टल पर शिकायत की। इसके बाद रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई। पीड़ित पिता ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। निर्देश पर हुसैनगंज पुलिस ने आशू व उसके माता-पिता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। एसओ ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें:- जिससे किया था कभी प्यार... उसी ने रेत दिया गला!"- एक अधूरी मोहब्बत की खूनी कहानी
