Lucknow University में च्वाइस फिलिंग का आखरी मौका, बीकॉम एनईपी, ऑनर्स और बीबीए में शुरू हुई प्रक्रिया

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: लखनऊ विश्वविद्यालय ने स्नातक प्रवेश परीक्षा सत्र 2025-26 के अंतर्गत बीकॉम एनईपी, बीकॉम ऑनर्स और बीबीए पाठ्यक्रमों की च्वाइस फिलिंग प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह प्रक्रिया 25 जुलाई से 27 जुलाई तक संचालित की जाएगी। अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.lkouniv.ac.in के एडमिशन पेज पर जाकर, दिए गए च्वाइस फिलिंग विकल्प में अपने पूर्व में भरे गए अप्लीकेशन फार्म नंबर की सहायता से लॉगिन कर च्वाइस फिलिंग कर सकते हैं। च्वाइस फिलिंग के माध्यम से अभ्यर्थी विश्वविद्यालय व महाविद्यालयों की वरीयता (प्राथमिकता) चुन सकेंगे। 

विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी पात्र अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे निर्धारित तिथि 27 जुलाई से पहले अपनी च्वाइस फिलिंग पूर्ण करें। ऑनलाइन च्वाइस फिलिंग से संबंधित समस्त विवरण एवं दिशा-निर्देश लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट के एडमिशन सेक्शन में उपलब्ध हैं।

यह भी पढ़ेः Kargil Vijay Diwas 2025: CM योगी ने कारगिल के शहिदों को किया नमन, कहा- देश हमेशा रहेगा ऋणी...

संबंधित समाचार