बदायूं: मादक पदार्थ तस्करी का आरोपी 720 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार
बदायूं, अमृत विचार। इस्लामनगर पुलिस ने अफीम की तस्करी करने के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 720 ग्राम अफीम बरामद हुई। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में अफीम की कीमत लगभग 14 लाख रुपये है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत रिपोर्ट दर्ज करके जेल भेजा है।
एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह के निर्देश पर मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत पुलिस ने रात में भी गश्त बढ़ा दी है। इस्लामनगर पुलिस क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों की चेकिंग कर रही थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस गांव चंदोई से नौ नंबर मार्ग पर पहुंची। लगभग सौ मीटर चलने के बाद एक ट्यूबवैल के पास से युवक को हिरासत में लेकर उसकी तलाशी ली। जिसके पास से अफीम बरामद हुई।
युवक ने अपना नाम पंजाब के थाना नवाबशहर के थाना बंगा क्षेत्र के मोहल्ला आंबेडकर नगर निवासी राहुल पुत्र राजाराम बताया। वह वर्तमान में जिला संभल के कस्बा चंदौसी में नीलम अस्पताल के सामने रह रहा है। पूछताछ में उसने कबूल किया कि वह अफीम बेचने के लिए आया था। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट के सामने पेश करके जेल भेज दिया। गिरफ्तारी करने वालों में उपनिरीक्षक नाजिर अली, हेड कांस्टेबिल राजीव, कांस्टेबिल जोनी यादव व यतेंद्र चौहान रहे।
