फास्ट टैग लगाने को लेकर टोल प्लाजा पर दो वेंटर भिड़े, हुआ बवाल

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

फायरिंग, तोड़फोड़ और आगजनी का आरोप, दो घायल

लखनऊ, अमृत विचार: इटौंजा टोल प्लाजा पर शनिवार दोपहर फास्ट टैग लगाने को लेकर दो वेंडरों के बीच हुए विवाद हो गया। जिसके बाद दोनों तरफ से काफी लोग जमा हो गए। इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट और तोड़फोड़ हुई। बवाल के दौरान एक पक्ष ने फायरिंग कर आग लगाने और दूसरे पक्ष ने जानलेवा हमला कर तोड़फोड़ का आरोप लगाया है। मारपीट के दौरान दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इंस्पेक्टर मार्कंडेय यादव ने बताया कि टोल प्लाजा के सीसी कैमरों की मदद से जांच की जा रही है।

इटौंजा टोल के पास सर्विस लेन किनारे कई लोग फास्ट टैग लगाने का काम करते हैं। शनिवार दोपहर करीब 2:20 बजे फास्ट टैग लगाने वाले शाहपुर निवासी विपिन सिंह और करौंदी निवासी दिल बहादुर के बीच विवाद हो गया। बात बढ़ी तो गाली-गलौज के बीच ही दोनों तरफ से कई लोग जमा हो गए। देवेश सिंह का आरोप है कि उनके छोटे भाई विपिन सिंह पर कुछ लोगों ने राॅड व डंडे से हमला किया। काउंटर और कैनोपी तोड़कर फेंक दिया। काउंटर की दराज में रखे करीब दो हजार रुपये भी निकाल लिए।

वहीं, दूसरे पक्ष से दिल बहादुर का आरोप है कि विपिन सिंह पक्ष के लोगों ने फायरिंग करते हुए धारदार हथियारों से उन पर हमला किया। साथ ही पड़ोसी शिवम की दुकान में तोड़फोड़ कर दो बाइक क्षतिग्रस्त कर दी। आरोप है कि आरोपियों ने आग भी लगायी। मारपीट से टाेल प्लाजा में अफरा-तफरी मच गयी। डॉयल-112 पर सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दो घायलों को सीएचसी पहुंचाया।

यह भी पढ़ेः दिल्ली: छतरपुर में फार्म हाउस के सेप्टिक टैंक से मिला शव, पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया

संबंधित समाचार