Bareilly: भीड़ ने जानवरों से गलत काम करने वाला पकड़ा, पुलिस के सामने ही खंभे से बांध दिया

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। शहर में पिछले कुछ दिनों से चोरों के आने का शोर मचा हुआ है। रात-रात भर जागकर लोग अपने घरों की रखवाली कर रहे हैं। भीड़ के हत्थे चढ़ने वाले किसी भी संदिग्ध शख्स की खैर नहीं। सोमवार देर रात भी बारादरी थाना क्षेत्र में चोर समझकर एक युवक को लोगों ने पकड़ लिया। बाद में पता चला कि युवक पशुओं के साथ रात के समय गलत काम करता था। युवक का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है।

मामला बारादरी थाना क्षेत्र के कांकर टोला इलाके का है। काली मस्जिद के पास लोगों ने एक युवक को देखा तो उसे दौड़ा दिया। जहां से वह हजियापुर होता हुआ गोसाई गोटिया स्थित भटियारों वाली मस्जिद तक आ पहुंचा। यहां लोगों की भीड़ ने उसे दबोच लिया। मामले की जानकारी मिलने के बाद डायल 112 व चीता पुलिस मौके पर पहुंची। 

पशु क्रूरता के तहत रिपोर्ट दर्ज
लोगों  ने पुलिस को बताया कि युवक जानवरों के साथ गलत काम करते हुए भी देखा था। आसपास के सीसीटीवी में भी युवक पशुओं के साथ गलत काम करता देखा गया। जिसके बाद पुलिस युवक को हिरासत में लेकर थाने ले आई। बारादरी थाना प्रभारी धनंजय पाण्डेय ने बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहर रिपोर्ट दर्ज की जा रही है।

पुलिस के सामने खंभे से बांधा
हैरानी की बात ये कि पुलिस के सामने ही लोगों की भीड़ ने पकड़े गए युवक के हाथ पैर बांध दिए। युवक का एक वीडियो भी वायरल है जिसमें उसको खंभे से बांधा गया है। इसके बाद खंभे से बंधीं रस्सियां खोलकर पुलिस के सामने ही लोग युवक के हाथ पैर बांध देते हैं। ये सब तमाशा पुलिस के सामने ही होता रहा लेकिन भीड़ के आगे पुलिस बेबस दिखाई दी।

संबंधित समाचार