मुरादाबाद: फायरिंग और पथराव का वीडियो वायरल...प्लाट पर कब्जे को लेकर हुआ खूनी संघर्ष
मुरादाबाद, अमृत विचार। मझोला क्षेत्र के गागन वाली मैनाठेर में मंगलवार सुबह प्लाट पर कब्जे का विरोध करने पर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। गाली गलौज के बाद मारपीट करते हुए पथराव करना शुरू हो गया। अपनी मां के साथ बीच बचाव करने पहुंचे मदरसे के छात्र फैजान को आरोपियों ने गोली मार दी। गोली छात्र की जांघ में लगी। इसके बाद आरोपियों ने खुलेआम तमंचों से सामने से फायरिंग की। लगभग आधा घंटे तक बवाल होता रहा। पुलिस के पहुंचने पर आरोपी भाग गए। घटनाक्रम की वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रही है।
थाना मझोला क्षेत्र के गागन वाली मैनाठेर निवासी मोहम्मद असलम और बाबू ने 200-200 गज के प्लाट कुछ दिनों पहले बराबर-बराबर में लिए थे। शाहिद ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि पिछले कई माह से आरोपी बाबू, असलम के प्लाट पर भी कब्जा करने का प्रयास कर रहा है। मंगलवार सुबह लगभग 10 बजे बाबू अपने भाई जुबैर, यूसुफ और राजा के साथ प्लाट पर पहुंच गया। इस बात की जानकारी जैसे ही मोहम्मद असलम को लगी तो वह भी अपने परिजनों के संग पहुंच गए। दोनों पक्षों के बीच कहासुनी के बाद गाली गलौज होने लगी। शोर शराबा सुनकर बेटा फैजान अपनी मां शायरा और दादी सईदा के साथ पहुंच गया। तीनों दोनों पक्षों के बीच हो रहे विवाद में बीच बचाव करने लगे।
तभी बाबू ने फैजान के सीने में लात मारकर तमंचे से गोली मार दी। गोली उसकी जांघ में लगी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद सभी आरोपियों ने पथराव करना शुरू कर दिया। पथराव करने के साथ-साथ फायरिंग करनी शुरू कर दी। कई राउंड फायर किए। इससे मौके पर भगदड़ मच गई। जानकारी पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस को आता देख आरोपी तमंचे लहराते हुए मौके से भाग गए। पुलिस ने शिकायती पत्र के आधार पर आरोपी बाबू, जुबैर, यूसुफ और राजा के खिलाफ जानलेवा हमले की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
