वाराणसीः पुलिस से तितली गैंग की मुठभेड़, सरगना समेत दो गिरफ्तार
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में लंका और भेलूपुर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई के दौरान मंगलवार देर रात दुर्गाकुंड इलाके में मुठभेड़ के बाद तितली गैंग के सरगना सचिन रावत और उसके साथी समीर को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में सचिन रावत के पैर में गोली लगी, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस उपायुक्त (अपराध शाखा) टी. सरवणन ने बताया कि सचिन रावत एक शातिर चोर है और तितली गैंग का संचालक है। सचिन के खिलाफ विभिन्न थानों में 16 और उसके साथी समीर के खिलाफ 9 मामले दर्ज हैं। मंगलवार देर रात पुलिस दुर्गाकुंड क्षेत्र में वाहनों की जांच और संदिग्धों से पूछताछ कर रही थी। इस दौरान बाइक सवार दो युवकों को रोकने पर वे विपरीत दिशा में भागने लगे। बदमाशों ने पुलिस टीम पर गोली चलाई, जिसके जवाब में पुलिस की कार्रवाई में सचिन रावत के पैर में गोली लगी। इस गैंग ने शहर में कई चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है।
यह भी पढ़ेंः PM मोदी की काशीवासियों को बड़ी सौगात, 53 परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास
