Bareilly: whatsapp call पर अश्लील वीडियो बनाकर महिला ने की ठगी

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। एक युवक को व्हाट्सएप पर एक महिला ने वीडियो काॅल कर खुद के कपड़े उतार दिए। अब महिला अश्लील वीडियो बना कर उसे वायरल करने की धमकी देकर लाखों रुपये की मांग कर रही है। महिला अब तक तीन हजार रुपये ले भी चुकी है। एसएसपी के आदेश पर प्रेमनगर थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

एक युवक ने बताया कि 18 मई की रात करीब 12 बजे उसके मोबाइल फोन पर एक अनजान नंबर से व्हाट्सएप कॉल आई। इसके बाद इंस्टाग्राम पर ''''वैशाली मुखर्जी'''' नाम की आईडी से चैट शुरू हुई। कुछ देर बाद महिला ने वीडियो कॉल की। आरोप है कि कॉल उठाते ही महिला ने कपड़े उतारने की बात कही और खुद भी अश्लील हरकतें करने लगी। 

इसी दौरान उसका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया गया। थोड़ी देर बाद उसे धमकी दी कि अगर उसने रुपये नहीं दिए तो उसका वीडियो वायरल कर दिया जाएगा। उसने उसके भेजे गए क्यूआर कोड पर तीन हजार रुपये डाल दिए लेकिन महिला ने वीडियो डिलीट नहीं किया और लगातार पैसे मांग रही है, जिससे वह मानसिक रूप से परेशान है।

संबंधित समाचार