Bareilly: दिल्ली से आई टीम ने जंक्शन पर खंगाले खाते...वाणिज्य विभाग में मची खलबली

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। वित्तीय मामलों में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से रेलवे बोर्ड नई दिल्ली से आई टीम बरेली जंक्शन पर वित्तीय खातों, खर्चों और लेनदेन से जुड़ी विभिन्न प्रक्रियाओं की समीक्षा कर रही है।

रेल अफसरों के अनुसार यह टीम मंगलवार को आई थी। यह निरीक्षण नियमित ऑडिट प्रक्रिया का हिस्सा है। टीम जंक्शन कार्यालय के खातों की पुस्तकों, बिलों, निविदाओं, भुगतान प्रक्रियाओं और अनुबंधों की जांच कर रही है। रेलवे बोर्ड ने यह टीम हाल ही में कुछ अनियमितताओं की प्रारंभिक रिपोर्टों के मद्देनजर भेजी है।

टीम इस बात की पड़ताल कर रही है कि क्या वित्तीय व्यय निर्धारित मानकों के अनुरूप किया गया है या नहीं। निरीक्षण रिपोर्ट रेलवे बोर्ड को सौंपी जाएगी। जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। जिसके बाद वाणिज्य विभाग में खलबली मची रही।

 

संबंधित समाचार