बाराबंकी : इलाज के दौरान युवती की मौत, सगे भाईयों पर रिपोर्ट

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

सगे भाइयों पर जहर देने का आरोप

बाराबंकी, अमृत विचार : संदिग्ध रूप से पानी में जहर मिलाकर खिलाने के बाद गंभीर दशा में लखनऊ के डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराई गई युवती ने बुधवार की सुबह दम तोड़ दिया। घटना में कार्रवाई न होने पर विरोध जताने के लिए परिजन व ग्रामीण एकत्र हुए लेकिन पुलिस ने उन्हे समझा बुझाकर भेज दिया। फिलहाल पुलिस ने सगे भाईयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

जानकारी के अनुसार यह घटना जैदपुर थाना क्षेत्र के पनिहल गांव की है। गांव की एक 19 वर्षीय युवती की मां के अनुसार गांव के ही दो सगे भाई अभिषेक वर्मा व मोनू वर्मा ने लगातार झांसा देकर उसकी बेटी से लाखों रूपये और जेवरात हड़प लिए। बेटी ने विरोध किया गया और रूपये व जेवरात वापस मांगे तो दोनों सगे भाईयो ने मिलकर उनकी पुत्री को पानी में जहरीला पदार्थ मिलाकर दे दिया। तबीयत अचानक बिगड़ने पर वह पुत्री को लेकर सीएचसी जैदपुर फिर जिला अस्पताल बाराबंकी आई। यहां से रेफर किए जाने पर उसने पुत्री को लखनऊ के डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया। जहां बुधवार की सुबह उसने दम तोड़ दिया।

मौत की खबर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। दो दिन पहले भी तहरीर देने के बावजूद कार्रवाई न होने से नाराज परिजन व ग्रामीणों ने मिलकर हैदरगढ़ -बाराबंकी मार्ग जाम कर दिया और कार्रवाई की मांग करने लगे। भीड़ देख सतरिख, जैदपुर थाने की पुलिस मौके पहुंची और परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन दिया। तब जाकर सड़क से जाम हट सका। युवती के गांव में भी पुलिस बल तैनात किया गया। थानाध्यक्ष संतोष सिंह ने बताया कि परिजन एकत्र हुए थे। उन्हे समझा बुझाकर भेज दिया गया। पुलिस ने मां की तहरीर पर आरोपी सगे भाईयों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। बताया जा रहा कि प्रकरण प्रेम प्रसंग से जुड़ा था।

यह भी पढ़ें:- बाराबंकी : शराब की दुकान में चल रही अवैध कैंटीन बनी लोगों की मुसीबत

संबंधित समाचार