बदायूं: डाक विभाग वाटरप्रूफ लिफाफे में भेजेगा बहनों की राखियां

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बदायूं, अमृत विचार। भाई बहन के स्नेह का पर्व रक्षाबंधन 9 अगस्त को मनाया जाएगा। इसमें कुछ ही दिन शेष हैं। उन बहनों के भाई जो दूसरे जिलों, प्रांतों व विदेशों में नौकरी, पढ़ाई, व्यापार या अन्य कारणों से रह रहे हैं उनके लिए डाक विभाग ने वाटर प्रूफ लिफाफा तैयार किया है, ताकि भाइयों के पास राखी सुरक्षित पहुंचे सके।

वाटरप्रूफ लिफाफे की बिक्री के लिए अलग से काउंटर खोला गया है। जिस पर लिफाफों की बिक्री की जा रही है। शहर के कचहरी के समीप प्रधान डाकघर में रक्षा बंधन पर सभी भाईयों के राखी सुरक्षित पहुंचाने की जिम्मेदारी संभाल ली है। इसके लिए जिले में 10 हजार से अधिक वाटरप्रूफ लिफाफे तैयार किए गए हैं, ताकि त्योहार पर स्वयं भाइयों के पास पहुंचने में असमर्थ बहनें डाकघर के माध्यम से राखियों को सुरक्षित ढंग से भेज सकें। 

डाक विभाग ने सभी 48 उप डाकघरों में यह लिफाफे उपलब्ध कराए दिए हैं। साथ ही प्रधान डाकघर में अलग से काउंटर खोला गया है। डाक विभाग में एक लिफाफा 10 रुपये में बिक्री किया जा रहा है। डाक अधीक्षक नीलेंद्र दुबे ने बताया कि राखियों को सुरक्षित भेजने के लिए विभाग ने वाटरप्रूफ लिफाफा तैयार किया गया है। इन सभी उप डाकघरों में उपलब्ध करा दिया है। साथ ही लिफाफे की बिक्री के लिए अलग से काउंटर खोला गया है। एक लिफाफा दस रुपये में बिक्री किया जा रहा है।

 

संबंधित समाचार