लखीमपुर खीरी : ई-रिक्शा लूट के लिए युवक की गला घोंटकर हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार
फरधान पुलिस ने 48 घंटे में किया खुलासा, लूटा गया ई-रिक्शा और बाइक बरामद
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। ई-रिक्शा लूटने की नीयत से युवक की हत्या कर शव गन्ने के खेत में फेंक देने वाले तीन आरोपियों को फरधान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना के 48 घंटे के भीतर पुलिस ने हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए मृतक सुहेल अली का ई-रिक्शा, घटना में प्रयुक्त बाइक और लूट की रकम भी बरामद की है।
प्रभारी निरीक्षक दयाशंकर द्विवेदी ने बताया कि कोतवाली गोला के गांव मुड़िया मिश्र निवासी 23 वर्षीय सुहेल अली 28 जुलाई को ई-रिक्शा लेकर घर से निकला था। उसका शव अगले दिन गांव गुलरिया खुर्द के पास बरामद हुआ था, लेकिन उसका ई-रिक्शा गायब था। थाना फरधान पुलिस ने शव की पहचान होने के बाद रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान मिले कुछ सबूतों के आधार पर पुलिस ने प्रकाश में आए थाना व कस्बा खीरी के मोहल्ला शेख सराय निवासी निहाल खान, थाना नीमगांव के गांव अच्छनिया निवासी महताब और कोतवाली के गांव गोला के गांव करनपुर निवासी ताहिर हुसैन को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो तीनों ने अपना जुर्म कबूंल कर दिया।
गिरफ्तार निहाल खान व महताब ने पुलिस को बताया कि 27 जुलाई को वह दोनों लखीमपुर से अपनी बाइक पर सवार होकर निहाल की ससुराल सल्लिहा जा रहे थे। देवकली के पास पहुंचे तो एक ई रिक्शा सड़क पर जा रहा था जिसको एक लड़का चला रहा था, जिसे देख कर लूटने की योजना बनाई। उसके पास गए और कहा कि सल्लिहा से सवारी लेनी है यदि खाली हो तो हमारी साथ चलो। वह खाली था तो इसलिये तैयार हो गया। चालक ई-रिक्शा उनके साथ सल्लिहा तक आया। सल्लिहा गांव के बाहर ही बाहर रिक्शे को बहाने से ग्राम मिठनाबोझी गुलरिया खुर्द के जंगल के पहले नाले के पास ले गए। गन्ने के खेत में ले जाकर खेत में ही बंधी एक रस्सी से उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी। उसकी शर्ट को उसके मुंह मे ठूंस दिया। हत्या करने के बाद जब वापस लौटे तो बाइक स्टार्ट नहीं हुई। बाइक को वह लोग ई रिक्शे में लाकर अलीगंज होते हुए, गोला से पहले पेट्रोल पंप पर पहुंचे। पेट्रोल भराकर गोला होकर ग्राम करनपुर पहुंचे और एक परचून के दुकानदार ताहिर हुसैन को 26000 रुपये में ई रिक्शा बेच दिया। जिसमे से 19500 रुपये आनलाइन व 1500 रुपये नकद लिए। पुलिस ने ई-रिक्शा बरामद कर तीनों आरोपियों का चालान भेजा है।
