लखीमपुर खीरी : खाद के लिए पसीना बहाया, कर्मचारी ने थप्पड़ थमाया!

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

जंगल वाली समिति में टोकन को लेकर विवाद में मारपीट का आरोप 

धौरहरा, अमृत विचार: जिले में खाद को लेकर मचा हाहाकार अब सिर्फ अव्यवस्था नहीं, अपमान और मारपीट में तब्दील हो चुका है। किसानों की लंबी कतारें, उमस भरी धूप और बढ़ती बेचैनी के बीच अब सरकारी कर्मचारियों का गुस्सा भी जुड़ गया है। जंगलवाली समिति में पहले टोकन देने को लेकर किसान कर्मचारियों से भिड़ने लगे। इससे समिति कर्मचारी ने आपा खो दिया और एक किसान को तीन बार थप्पड़ जड़ दिए। किसान ने आरोपी कर्मचारी के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है।

गुरुवार को धौरहरा की जंगल वाली सहकारी समिति पर खाद वितरण के दौरान भारी भीड़ जुटी थी। खाद वितरण चल रहा था। साथ ही किसानों को टोकन भी बांटे जा रहे थे। तभी अमेठी गांव निवासी अमित कुमार पुत्र कैलाश भी आ गया और पहले टोकन मांगने लगे। जिस पर कर्मचारियों ने लाइन से टोकन लेने की बात कही तो वह हंगामा करने लगा। शोर सुनकर समिति के अध्यक्ष दुर्गेश नन्दन पांडेय आ गए और युवक को समझाने का प्रयास किया। जब युवक उनसे भिड़ने लगा। किसान का आरोप है कि समिति सचिव ने उसे तीन बार थप्पड़ मारे और धक्का देकर भगा दिया। इसके बाद युवक कुछ अन्य ग्रामीणों को लेकर समिति पर आ गया और हंगामा करने लगा। समिति सचिव  ने फोन कर पुलिस बुला ली। इधर हंगामा कर रहे अमित कुमार ने समिति अध्यक्ष पर मारपीट का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी है। समिति के अध्यक्ष दुर्गेश नन्दन पान्डेय ने बताया यह युवक कई बार खाद ले जा चुका है, फिर कर्मचारियों पर दबाव बना कर आगे से टोकन मांग रहा था। मारपीट का आरोप गलत है। प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार मिश्रा ने बताया अभी तहरीर नहीं मिली है, तहरीर मिलने पर जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी

संबंधित समाचार