बरेली : शराब पीकर देर रात लाठी से पत्नी को तब-तक पीटा, जब-तक नहीं हो गई मौत

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

एक लाख रुपये मांगता था पति, शराब पीकर करता था पिटाई

बरेली/भुता, अमृत विचार। भुता थाना क्षेत्र के ग्राम मगरासा में गुस्साए पति सोमपाल ने पत्नी सुमन को एक लाख रुपये दहेज में न देने पर शराब के नशे में लाठी से पीट-पीट कर हत्या कर दी। उसकी पत्नी गर्भवती थी। आरोप है कि आरोपी पति ने लाठी से तब-तक पिटाई की जब तक उसकी मौत नहीं हो गई। इसके बाद वह मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

क्योलड़िया थाना क्षेत्र के मरगापुर निवासी सुमन के पिता पूरनलाल ने बताया कि बेटी सुमन का विवाह पांच वर्ष पूर्व सोमपाल निवासी मगरासा थाना भुता के साथ की थी। शुरुआत में कुछ दिन तक सब ठीक रहा। इसके बाद सोमपाल मायके से एक लाख रुपये लाने का दबाव सुमन पर बनाने लगा। रुपये की मांग पूरी करने को लेकर सुमन के साथ आए दिन मारपीट करता था। उन्होंने कई बार सोमपाल को समझाया, लेकिन वह नहीं माना। ग्रामीणों के मुताबिक सोमपाल शराब पीने का आदी था। जो बुधवार की देर रात शराब के नशे में अपनी पत्नी को लाठी डंडों से पीटता रहा। पत्नी के शोर-शराबा के बाद भी सोमपाल के भाइयों ने उसे बचाने की कोशिश नहीं की। अगर परिवार के लोग बीच बचाव करते तो सुमन की जान बच जाती।

गुरुवार की सुबह मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने जांच करते हुए फॉरेंसिक टीम बुलाकर साक्ष्य एकत्र कराए। बाद में डॉग स्क्वाड की टीम भी पहुंच कर जांच की। उधर हत्यारोपी पति के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने खून से सनी लाठी भी मौके से बरामद कर ली है। सुमन तीन महीने की गर्भवती थी। सोमपाल तीन भाइयों में दूसरे नंबर का है। थाना प्रभारी रविंद्र कुमार का कहना है की आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

शराब के नशे में एक युवक ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच की। आरोपी की तलाश की जा रही है। जल्द ही हत्यारोपी पति को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। -अंशिका वर्मा, एसपी दक्षिणी।

संबंधित समाचार