मुरादाबाद : अवैध खनन करने वालों पर कार्रवाई, ऑडिट आपत्तियों के निस्तारण के निर्देश

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

मंडलायुक्त ने ली कर-करेत्तर एवं राजस्व प्रगति की मंडलीय समीक्षा बैठक

मुरादाबाद, अमृत विचार: मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को उनके कार्यालय सभागार में कर-करेत्तर एवं राजस्व प्रगति की मंडलीय समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने बिक्री व्यापार कर एवं निबंधन, परिवहन, खनन, आबकारी, राजस्व, विद्युत आदि विभागों की समीक्षा कर लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। कहा कि अधिकारी ऑडिट आपत्तियों का समय से निस्तारण कराएं।

मंडलायुक्त ने कहा कि लंबित आडिट आपत्तियों का निस्तारण करते हुए रिपोर्ट भेज दें। व्यापार कर में मंडल की प्रगति वार्षिक लक्ष्य के सापेक्ष 17 प्रतिशत व परिवहन विभाग की मंडल में लक्ष्य के सापेक्ष 21.84 प्रतिशत वसूली पर बढ़ाने के लिए कहा। अवैध खनन के विरुद्ध प्रवर्तन कार्य की प्रगति खराब होने पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

अनफिट बसों के संचालन पर सख्ती, मनमानी कर रहे स्कूलों की मान्यता करें निरस्त
मंडलायुक्त ने मंडल के सभी आरटीओ को निर्देश दिया कि ई-रिक्शा को कंट्रोल करें, पुलिस की मदद लें और ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार करें। उन्होंने कहा कि जिन स्कूलों की बसों की फिटनेस नहीं हुई है, उन्हें नोटिस जारी करें और गंभीर लापरवाह स्कूलों की मान्यता निरस्त करने की कार्रवाई करें। बैठक में डीएम मुरादाबाद अनुज सिंह, डीएम बिजनौर जसजीत कौर, डीएम अमरोहा निधि गुप्ता वत्स, डीएम रामपुर जोगिंदर सिंह, डीएम संभल राजेंद्र पैंसिया के साथ ही सभी जिलों के अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व व अन्य विभागों के मंडलीय अधिकारी मौजूद रहे।

संबंधित समाचार