मवेशियों को बचाने में अनियंत्रित हुआ पिकअप, पलटने से किसान की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

आधा दर्जन घायल, तीन की हालत गंभीर, जिला अस्पताल रेफर

रायबरेली, अमृत विचार : उन्नाव-लालगंज हाईवे पर शुक्रवार सुबह सब्जी लेकर मंडी जा रहे किसानों की पिकअप अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और पलट गई। हादसे में एक किसान की मौत हो गई, जबकि छह किसान घायल हो गए। घायलों में तीन की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है। शेष का इलाज सीएचसी खीरों में चल रहा है।

यह हादसा शुक्रवार तड़के लगभग साढ़े पांच बजे खीरों थाना क्षेत्र अंतर्गत गौतमनखेड़ा मजरे लच्छीपुर गांव के पास हुआ। पिकअप वाहन (लोडर) में सवार सभी किसान उन्नाव जिले के अचलगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचम का पुरवा व जुगनू का पुरवा के रहने वाले हैं। वाहन चालक राहुल, निवासी पंचम का पुरवा, सभी किसानों को लेकर लालगंज सब्जी मंडी जा रहा था। सभी किसान खेतों से सब्जी तोड़कर लादकर मंडी बेचने जा रहे थे।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जैसे ही वाहन गौतमनखेड़ा गांव के निकट पहुंचा, तभी हाईवे पर बैठे मवेशियों को बचाने के प्रयास में चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और लोडर डिवाइडर से टकराकर पलट गया। हादसे में सोनेलाल (25) पुत्र पुत्ती लाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दुर्गा प्रसाद (47), लल्ला (30), शिवकुमार (45), जयकेश (25), ज्ञानचंद्र (55), और शिवम (18) घायल हो गए।

डॉक्टर ने मृत घोषित किया : स्थानीय ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को एंबुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) खीरों पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक डॉ. सुनील यादव ने सोनेलाल को मृत घोषित कर दिया। घायलों में दुर्गा प्रसाद, लल्ला और शिवकुमार को गम्भीर चोटें आने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। शेष तीन घायलों का इलाज सीएचसी में किया जा रहा है।

हादसे के बाद चालक वाहन लेकर फरार : घटना के बाद जब ग्रामीणों ने पलटी हुई पिकअप को सीधा कराया, तो चालक राहुल मौके से पिकअप लेकर चला गया। पुलिस को सूचना दिए जाने पर प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह टीम सहित मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

गांव में पसरा मातम : जैसे ही घटना की खबर मृतक के गांव पहुंची, परिजनों में कोहराम मच गया। सोनेलाल की मां बिटाना, भाई होरीलाल, आशीष, बिपिन और बहनों नेहा, चुन्नी, श्रेजल का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।

प्रभारी निरीक्षक बोले, तहरीर मिलने पर होगी कार्रवाई : प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि सीएचसी से सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों से तहरीर मिलते ही आवश्यक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:- Vice Presidential Election: EC का ऐलान, 9 सितंबर को होगा उपराष्ट्रपति पद का चुनाव, जानिए पूरा शेड्यूल

संबंधित समाचार