सीतापुर में युवती की गला रेतकर हत्या, दुष्कर्म की आशंका

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

शौच के लिए निकली थी युवती, बाग में मिला शव, एसपी ने पहुंचकर परिवार से ली जानकारी, फारेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य

संवाददाता लहरपुर, अमृत विचार: शौच गई युवती की गला रेतकर हत्या कर दी गई। वारदात के बाद हत्यारे फरार हो गए। एसपी ने मौके पर पहुंचकर परिवार के लोगों से जानकारी ली। घटना के खुलासे को लेकर पांच टीमें गठित की गईं। लहरपुर कोतवाली क्षेत्र के अकरैला गांव में हुई हत्या को लेकर एसओजी और फारेंसिक टीम साक्ष्य जुटाते हुए कई लोगों से पूछताछ कर रही है।

लहरपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के बाहर 22 वर्षीय युवती का खून से लथपथ शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पाकर एसपी अंकुर अग्रवाल घटनास्थल पर पहुंचे, पूछताछ के बीच पिता ने बताया कि उसकी पुत्री शौच की बात कह कर घर से निकली थी। इसके बाद जब वो देर तक वापस नहीं लौटी, तो खोजबीन शुरू की गई। गांव के बाहर स्थित बाग में युवती का गला रेता हुआ शव मिला, हाथ में रूद्राक्ष की माला भी थी। पीड़ित पक्ष ने गांव से जुड़े एक परिवार के बारे में भी जानकारी दी।

उधर, जांच पड़ताल के बीच घटनास्थल पर पहुंची एसओजी और फारेंसिक टीम ने रक्त के नमूनों के साथ रूद्राक्ष की माला सहित अन्य साक्ष्यों को संकलित किया। अपर पुलिस अधीक्षक आलोक सिंह का कहना है कि गला रेतकर हुई हत्या के मामले में कुछ लोगों से पूछताछ हो रही है, दुष्कर्म हुआ है अथवा नहीं, मेडिकल रिपोर्ट के आने के बाद पता चल सकेगा। फिलहाल हत्या के खुलासे के लिए गठित की गई पांच टीम अपना कार्य कर रही हैं।

प्रेम प्रसंग तो नहीं बना मौत का कारण!

हत्या के बाद चर्चा रही कि युवती की करीबियां गांव के ही एक युवक से थी, इसी को लेकर पिछले कुछ दिनों से दो परिवार के बीच तकरार भी चली आ रही है। एक दिन पहले प्रेमी युगल के बीच झगड़े की भी चर्चा है।

यह भी पढ़ें:-मवेशियों को बचाने में अनियंत्रित हुआ पिकअप, पलटने से किसान की मौत

संबंधित समाचार