लखीमपुर खीरी : खखरा गांव में घर में घुसे चोर, अलमारी तोड़कर लाखों के जेवर चोरी
परिजनों को कमरे में बंद कर दिया वारदात को अंजाम, पुलिस जांच में जुटी
मैगलगंज, अमृत विचार: थाना मैगलगंज क्षेत्र के खखरा गांव में गुरुवार देर रात चोरी की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। गांव निवासी दुजई राम गौतम के घर में चोर खिड़की के रास्ते घुस गए और परिजनों को कमरे के भीतर बंद कर अलमारी का लॉकर तोड़कर उसमें रखे कीमती सोने-चांदी के जेवर लेकर फरार हो गए।
गांव खकरा निवासी दुजई राम गौतम ने बताया कि वह रोज की तरह अपने परिवार के सात कमरे के भीतर सो रहे थे। रात में किसी समय चोर खिड़की के रास्ते घर में घुस गए। चोरों ने कुंडी बाहर से लगाकर सभी को कमरे में बंद कर दिया, जिससे किसी को कोई आहट तक नहीं हुई। रात करीब तीन बजे जब परिजनों की नींद खुली और उन्होंने दरवाजे अंदर से बंद पाए, तो उन्हें शक हुआ। किसी तरह दरवाजे खोलकर वह लोग कमरे के बाहर निकले। दूसरे कमरे में जाकर देखा तो अलमारी का लॉकर्स टूटा मिला। उसमें रखे करीब चार लाख की कीमत के सोने-चांदी के आभूषण गायब थे। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ भी की, लेकिन अभी तक चोरों का कोई सुराग नहीं लग सका है। क्षेत्र में कुछ समय से चोरी की घटनाएं बढ़ी हैं, जिससे लोगों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से रात गश्त बढ़ाने की मांग की है।
ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी : साइकिल सवार को बचाने में पलटी निजी बस, 24 यात्री घायल
