कानपुर: कैटरिंग कार्यालय का ताला तोड़कर सात लाख रुपये ले गए चोर, डीवीआर भी ले गए साथ

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। कल्याणपुर में चोरों ने शुक्रवार भोर पहर कैटरिंग कार्यालय को निशाना बनाया और बक्से  में रखे सात लाख रुपये पार कर ले गए। कैटरिंग संचालक सुबह जब कार्यालय पहुंचे तो दरवाजों के ताले टूटे देखकर सन्न रह गए। पैसे गायब देखकर तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने जांच-पड़ताल की।  

इंदिरानगर निवासी सचिन मालवीय पेशे से कैटर्स हैं। गोवा गार्डन स्थित एक मकान में उनका कैटरिंग कार्यालय है। जहां से वह कैटरिंग का संचालन करते हैं। सचिन के अनुसार कुछ दिन पहले उन्हें एक दीक्षांत समारोह में कैटरिंग का आर्डर मिला था। जिसका भुगतान उन्हें हाल ही में मिला। उसी काम के मिले पैसे कार्यालय में बक्से में रखे थे। 

उन्होंने बताया कि शुक्रवार रात करीब 11 बजे वह और कर्मचारी खाना खाकर अपने-अपने घर चले गए थे। शनिवार सुबह करीब 10 बजे जब वह कार्यालय पहुंचे तो ताला टूटा मिला। अंदर पहुंचे तो अन्य कमरों के दरवाजे भी खुले थे। 

सचिन के अनुसार चोर पड़ोसी की निर्माणाधीन बिल्डिंग से होकर छत से होकर कार्यालय में दाखिल हुए हैं। चोरी की संभावना में उन्होंने सबसे पहले बक्से में रखा बैग देखा तो उससे पैसे गायब मिले। पीड़ित ने तत्काल घटना की जानकारी कल्याणपुर पुलिस को दी। मौक पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर जांच-पड़ताल की। 

पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने जांच कर साक्ष्य जुटाए। कैटरिंग संचालक के कार्यालय में चोरी की सूचना पाकर विधानसभा क्षेत्र की विधायक नीलिमा कटियार मौके पर पहुंचीं। उन्होंने कैटरिंग संचालक से घटना की जानकारी ली। विधायक ने चोरी को गंभीर बताया और मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों से जल्द खुलासा करने की बात कही।

डीवीआर भी ले गए चोर 

घटना को अंजाम देने वाले चोर शातिर हैं। बक्से से रुपये पार करने के बाद कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरों का डीवीआर भी अपने साथ ले गए हैं। कल्याणपुर पुलिस के अनुसार आसपास के मकानों व इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। कई फुटेज में संदिग्ध दिखे हैं। फिलहाल अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। जल्द चोरों को पकड़ा जाएगा।

संबंधित समाचार