Bareilly: फर्जी फर्म बनाकर एसबीआई को लगाया 2.25 करोड़ का चूना

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई ) की बहेड़ी शाखा को दो लोगों ने बैंक अधिकारी पति-पत्नी से मिलकर फर्जी फर्म बनाकर 2.25 करोड़ रुपये का चूना लगा दिया। दोनों आरोपियों ने लोन लेते समय फर्म में फर्जी कागजात भी लगाए। आरोप है कि बैंक के दो अधिकारियों ने बिना वेरिफिकेशन के इतनी बड़ी रकम लोन के रूप में दे दिया। बैंक की चीफ मैनेजर जूली सिंह ने आरोपी अफसाना, अमन हुसैन और तत्कालीन बैंक अधिकारी साक्षी सिंह व उनके पति शिवम अग्रवाल के खिलाफ बहेड़ी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

बहेड़ी एसबीआई शाखा की चीफ मैनेजर जूली सिंह ने बताया कि अफसाना और अमन हुसैन निवासी नियर हाईडिल सर्विस स्टेशन ने इलेक्ट्रानिक प्लाजा के नाम से फर्जी फर्म बनाकर 2.25 करोड़ रुपये का लोन ले लिया। आरोप है कि इस ऋण को बैंक अधिकारी साक्षी सिंह व उनके पति शिवम अग्रवाल से मिलीभगत कर के मार्च 2024 में स्वीकृत करा लिया गया। उन्होंने बैंक को यह भी आश्वासन दिया कि उन्हें बैल्यू प्लस की एजेंसी मिल गई है। 

वह लोग इलेक्ट्रानिक सामान का व्यापार करेंगे, लेकिन दोनों ने बैंक के साथ धोखाधड़ी की और बैंक से लिया ऋण विशाल कम्यूनिकेशन के खाते में ट्रांसफर कराया। जो शिवम अग्रवाल की फर्म है। आरोप है कि बैंक अधिकारी साक्षी सिंह ने यह लोन बिना किसी सिक्योरिटी व बिना किसी जमानती के फर्जी फर्म को दे दिया। 

बैंक ने जब वैल्यू प्लस को मेल भेजकर पूरी जानकारी ली तो वैल्यू प्लस ने बैंक को बताया कि उसने इलेक्ट्रानिक प्लाजा को वैल्यू प्लस की एजेंसी बरेली में नहीं दी है। पुलिस ने अफसाना, अमन हुसैन, लोन अधिकारी साक्षी सिंह व साक्षी सिंह के पति शिवम अग्रवाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

संबंधित समाचार