Maharajganj Accident: दो बाइकों की हुई भीषण टक्कर, तीन लोगों ने गंवाई जान 

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

महाराजगंज। उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले में दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। 

श्यामदेउरवा के थाना प्रभारी अभिषेक सिंह ने बताया, ‘‘टक्कर में दो मोटरसाइकिल पर सवार चार लोगों में से तीन की मौत हो गई। एक अन्य को गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।’’ 

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान राजन (22), तबारक (25) और आनंद (24) के रूप में हुई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। दुर्घटना के बाद, जिला मजिस्ट्रेट और महाराजगंज के पुलिस अधीक्षक ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। 

यह भी पढ़ेंः PM मोदी ने साधा सपा और कांग्रेस पर निशाना, कहा- विपक्ष को पाकिस्तान का दुख सहन नहीं होता

संबंधित समाचार