रामपुर: दिल दहला देने वाला सीसीटीवी...सरे बाजार ई-रिक्शा चालक की हत्या कर निकल गया था आरिफ

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

रामपुर,अमृत विचार। ई-रिक्शा में सवारी बैठाने को लेकर दो चालकों के बीच गुरुवार को विवाद हुआ था। जिसमें एक ई-रिक्शा चालक की हत्या कर दी गई थी। अब पूरी वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

दरअसल सिविल लाइन थाना क्षेत्र में सवारी बैठाने को लेकर गुरुवार को हुई वारदात के दो वीडियो वायरल हो रहे हैं। पहला वीडियो सलीम की हत्या की हत्या से पहले दोनों ई-रिक्शा चालकों के बीच विवाद का है तो दूसरे वीडियो में आरोपी आरिफ सलीम की हत्या करता दिख रहा है। दोनों ही वीडियो पास ही किसी दुकान में लगे सीसीटीवी के बताए जा रहे हैं।

पहले वीडियो में देखा जा सकता है कि सलीम और आरिफ ई-रिक्शा में बैठे-बैठे एक दूसरे से नोकझोंक करते दिख रहे हैं। वहीं दूसरे वीडियो में आरोपी आरिफ ने सलीम के ऊपर पेचकस से हमला कर मौत के घाट उतार दिया था।

दहला देने वाले हत्या के इस वीडियो में सड़क पर चलने वाले राहगीरों का रवैया भी सामने आया। लोग खड़े होकर तमाशा देखते रहे। तमाशबीन बनी भीड़ के आगे ही आरोपी आरिफ सलीम की हत्या कर मौके से फरार हो गया। किसी की हिम्मत उसे बचाने की नहीं हुई। हालांकि पुलिस आरोपी आरोपी आरिफ को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। 

संबंधित समाचार