लखीमपुर खीरी: मगरमच्छ ने की महिला को निवाला बनाने की कोशिश...ग्रामीणों की सूझबूझ से बचाया गया

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

पलिया कलां, अमृत विचार। शारदा नदी के निकटवर्ती गांव दौलतपुर निवासी रामदेवी (55) पत्नी चेतराम जानवरों के लिए चारा लेने खेत पर जा रही थी। रेल लाइन के किनारे भरे पानी से निकले मगरमच्छ ने उस पर हमला कर दिया और उसके पैर को मुंह में दबोच लिया। 

गनीमत यह रही कि उसके शोर मचाने पर खेतों में काम कर रहे कुछ किसान मौके पर पहुंच गए। उन्होंने भरसक प्रयास कर उसे बचा लिया और परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजन महिला को सीएचसी पलिया लाए, जहां चिकित्सकों ने उसका प्राथमिक इलाज कर जिला अस्पताल लखीमपुर रेफर कर दिया है।

उधर घटना की सूचना पर भीरा रेंज के वनकर्मी ग्रामीणों भी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को बरसात में मगरमच्छों से बचकर रहने की सलाह देकर वापस लौट गए।

संबंधित समाचार