UP में बाढ़ का कहर : ग्राउंड जीरो पर उतरे योगी सरकार के मंत्री, पीड़ितों को बांटी राहत सामग्री
प्रयागराज, अमृत विचार : यूपी में बाढ़ से बिगड़े हालातों को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राहत कार्यों को लेकर मंत्रीगणों को मैदान में उतार दिया है। सरकार के निर्देश के बाद कई कैबिनेट मंत्री और राज्य मंत्री अपने-अपने प्रभार वाले जिलों में पहुंचकर राहत और बचाव कार्यों की निगरानी कर रहे हैं। बाढ़ पीड़ितों को अनाज, दवाइयां और अन्य जरूरी सामग्री पहुंचाई जा रही है।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा है, “यह समय संवेदनशीलता और सेवा का है। हर जरूरतमंद तक बिना देरी सहायता पहुंचे, यही हमारी प्राथमिकता है।” मंत्री पहुंचे बाढ़ प्रभावित जिलों में कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने जालौन और हमीरपुर जिलों का दौरा किया। उन्होंने राहत शिविरों में साफ-सफाई, भोजन और चिकित्सा सुविधाओं की जांच की और पीड़ितों से मुलाकात कर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए।
प्रयागराज में मंत्री नंद गोपाल गुप्ता 'नंदी' ने नाव से बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया और राहत सामग्री बांटी। उन्होंने कहा कि सरकार पूरी तरह से पीड़ितों के साथ खड़ी है। इटावा में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मवीर प्रजापति ने टेंटों और नावों के माध्यम से जलमग्न गांवों तक पहुंचकर पीड़ितों से संवाद किया। उन्होंने अधिकारियों को पारदर्शिता और त्वरितता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। बलिया में मंत्री दयाशंकर मिश्र 'दयालु' ने मोटरबोट से गंगा किनारे बसे गांवों का निरीक्षण किया। उन्होंने नावों की संख्या, स्वास्थ्य सेवाओं और राहत वितरण व्यवस्था की समीक्षा की।
पूर्व मंत्री ने भी बांटा राहत सामग्री : वाराणसी में विधायक और पूर्व मंत्री नीलकंठ तिवारी ने बाढ़ प्रभावित कोनिया और राजघाट क्षेत्रों में राहत सामग्री खुद अपने हाथों से वितरित की। उन्होंने कहा कि जब तक हर पीड़ित तक मदद नहीं पहुंचती, सरकार का अभियान जारी रहेगा।
राहत में पारदर्शिता और संवेदनशीलता : राज्य सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पीएसी की टीमें चौबीसों घंटे काम कर रही हैं। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में प्रशासनिक अमला पूरी तरह एक्टिव है। हर पीड़ित को तिरपाल, भोजन, पेयजल, दवाएं और अन्य मूलभूत आवश्यकताएं मुहैया कराई जा रही हैं। "हर पीड़ित तक सरकार" की भावना को जमीनी स्तर पर उतारने के लिए प्रदेश सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है।
यह भी पढ़ें:-लखीमपुर खीरी में मारपीट में घायल युवक की मौत के बाद बवाल, सैधरी बाईपास पर जाम
