बेसिक शिक्षकों के तबादले की आगे बढ़ सकती है तारीख, नए निर्देशों को लेकर आया ताजा अपडेट

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार: बेसिक शिक्षा परिषद के तबादले के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि आगे बढ़ सकती है। अभी अंतिम तिथि 4 अगस्त है। 50 से ज्यादा बच्चों वाले परिषदीय विद्यालयों का विलय न करने होने के आदेश के बाद शिक्षकों में ऊहापोह की स्थिति है। परिषद के सचिव सुरेंद्र तिवारी ने कुछ दिन पहले आदेश जारी कर कहा था कि विलय वाले विद्यालयों के शिक्षक भी तबादले व समायोजन के लिए ऑनलाइन आवेदन करेंगे। अब कुछ विद्यालयों का विलय वापस होने की संभावना है तो इन स्कूलों के शिक्षक सबसे ज्यादा असामंजस्य की स्थिति में हैं। 

अगर वह तबादले के लिए आवेदन कर दें और दूसरे विद्यालय में उनकी तैनाती हो जाए और बाद में उनका विद्यालय फिर से संचालित होने लगे तो यहां कौन पढ़ाएगा। अगर विद्यालय का विलय निरस्त हो गया तो क्या उन शिक्षकों का तबादला भी निरस्त होगा। जिनका पहले स्थानांतरण हो चुका है। 

जिन विद्यालयों का विलय निरस्त होना है उसकी प्रक्रिया एक सप्ताह में पूरी होनी है। ऐसे में यह माना जा रहा है कि विभाग अभी इसकी तिथि और आगे बढ़ाएगा या फिर कुछ और संशोधन किए जाएंगे। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया की आलाधिकारी इसके लेकर मंथन कर रहे हैं। साेमवार को शिक्षकों के समायोजन और तबादले को लेकर नए निर्देश आ सकते हैं।

ये भी पढ़े : हज यात्रा निरस्त करने पर विरोध, इमरजेंसी में अचानक यात्रा रद्द करने पर पूरा किराया जब्त कर लेगी हज कमेटी

 

 

संबंधित समाचार