लखीमपुर खीरी: किराए पर दी कार लेकर हुआ फरार, दो महीने से नहीं दिया पैसा
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। मासिक किराए पर ली गई कार का आरोपी ने न तो दो महीने से किराया दिया और न ही उसकी गाड़ी वापस लौटाई। कार मालिक महिला ने आरोपी पर धोखाधड़ी कर कार गायब करने की आशंका जताई है। पीड़ित महिला की तहरीर पर सदर कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शहर के मोहल्ला सिविल लाइन निवासी अपर्णा शुक्ला ने बताया कि उन्होंने अपनी कार 29 मई 2025 को सीतापुर जिले के गांव दोसेलिया निवासी अंब्रेश कुमार दीक्षित को 17,000 रुपये मासिक किराए पर दी थी, लेकिन दो महीने बीत जाने के बावजूद अंब्रेश ने न तो एक भी किराया अदा किया और न ही अब तक कार लौटाई है।
उनका आरोप है कि अंब्रेश से संपर्क का प्रयास किया गया तो उसके दोनों मोबाइल नंबर बंद आ रहे हैं, जिससे संदेह है कि वह कार को धोखाधड़ी से गायब कर चुका है। शहर कोतवाल हेमंत राय ने बताया कि महिला की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। जांच की जा रही है।
